यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा में रागिनी यादव ने किया टॉप

154

बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 को लेकर साझा की गई जानकारी के अनुसार इस साल की परीक्षा में अयोध्या की रागिनी यादव ने टॉप किया है, उन्हें 359.666 अंक प्राप्त हुए हैं।

पहला स्थान – अयोध्या की रागिनी यादव – 359.666 अंक

दूसरा स्थान – कानपुर देहात की नीतू देवी – 358 अंक

तीसरा स्थान – प्रयागराज के अभय कुमार गुप्ता – 349.333 अंक

चौथा स्थान – आगरा के विश्वेंद्र शिंह – 348 अंक

पाचवां स्थान – वाराणसी की राधा पटेल – 346.66 अंक

छठवां स्थान – अलीगढ़ की पूजा रानी – 346.33 अंक

सातवां स्थान – वाराणसी की नन्दनी पटेल – 344 अंक

आठवां स्थान – आगरा की संजीदा मालिक – 342 अंक

नौवां स्थान – जौनपुर के परमानंद नागर – 341.33 अंक

दसवां स्थान – अलीगढ़ के पवन कुमार पुत्र – 341.33 अंक मिला है।

आपको बता दें कि महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय (एमजेपीआरयू), बरेली ने यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए प्रदेश के 75 जिलों में कुल 1542 परीक्षा केंद्र बनाए थे। परीक्षा के लिए 6.67 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे। परीक्षा दो पालियों में हुई थी, जिसमें पहले शिफ्ट में 6.15 लाख और दूसरे में 6.15 लाख उम्मीदवार सम्मिलित हुए थे। परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय द्वारा 6.15 लाख परीक्षार्थियों के यूपी बीएड रिजल्ट 2022 घोषित करते हुए यूपी बीएड टॉपर 2022 लिस्ट जारी की गई।