
मिशन शक्ति के तहत आयोजित की गई दौड़ प्रतियोगिता। प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया पुरस्कृत। मिशन शक्ति के तहत दौड़ प्रतियोगिता
अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)। पटरंगा पुलिस ने मिशन शक्ति फेज फोर के अंतर्गत मां कृष्णा विद्यवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को उत्साहबर्दन हेतु पुरस्कृत किया गया। पटरंगा पुलिस ने एसएसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर सरैठा गांव में स्थित मां कृष्णा विद्यवती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मिशन शक्ति फेज फ़ॉर के अंतर्गत सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित किया।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान,सरिता यादव पुत्री सत्यवान निवासी बरौली,द्वितीय स्थान,ब्यूटी यादव पुत्री सन्तराम निवासी पुराय सरैठा एवम तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं मनु पुत्री सत्यवान निवासी बरौली को उत्साह वर्धन हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर चौकी प्रभारी हाइवे धर्मेन्द्र सिंह,एंटीरोमियो टीम की सदस्य म0 का0 आकांक्षा तिवारी,मीरा यादव एवम समस्त विद्यालय के अध्यापकगण उपस्थित रहे। मिशन शक्ति के तहत दौड़ प्रतियोगिता

























