सरकार के सुस्त रवैये से खिन्न प्रदर्शनकारी युवकों ने लगाई गंगा में छलांग

17
सरकार के सुस्त रवैये से खिन्न प्रदर्शनकारी युवकों ने लगाई गंगा में छलांग
सरकार के सुस्त रवैये से खिन्न प्रदर्शनकारी युवकों ने लगाई गंगा में छलांग

सरकार के सुस्त रवैये से खिन्न प्रदर्शनकारी युवकों ने लगाई गंगा में छलांग। गोताखोरों की मदद से युवकों को बचाया गया, अस्पताल में भर्ती। पैंटून पुल बनाने की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों का 13 व दिन।

लखनऊ/शाहजहांपुर। 05 दिसंबर से 100 साल से अधिक पुराने वजीरपुर घाट पर पैंटून पुल के निर्माण हेतु जनहित में चल रहे आन्दोलन स्थल पर भूख हड़ताल के तेरहवें दिन लगातार आयोजक रामवीर सिंह सोमवशी सदस्य उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी साथ मे डॉ. मोहित शर्मा महासचिव पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, प्रभाशंकर गुप्ता ज़िला सचिव सपा, रघुनाथ सिंह पूर्व प्रधान, अरुण, दिनेश सिंह सहित लगभग 30 लोग भूख हड़ताल पर बैठे सभी अनशनकारियों का राजेश कुमार ब्रम्ह गौटिया ने माला पहना कर हौंसलाअफजाई की आज ग्रामीणों में शासन प्रशासन के विरुद्ध भारी रोष दिखाई दिया।

ग्रामीणों ने कुम्भकर्ण की नींद सो रहे शासन प्रशासन के खिलाफ़ जमकर नारेबाजी की इसी दौरान आज गाँव के मंशाराम (25),अमित यादव (20),रामप्रताप (25),सोनू यादव (22) ने शासन प्रशासन के सुप्त रवैये से खिन्न होकर सभा के दौरान गंगा में छलांग लगा दी। बमुश्किल गोताखोरों के अथक प्रयासों से उन्हें बचाया गया तदुपरांत उपचार हेतु उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र उपचार हेतु भेज दिया गया उक्त घटना से अब ग्रामीणों में रोष और बढ़ गया है धरना प्रदर्शन स्थल पर एक सभा का आयोजन किया गया। सरकार के सुस्त रवैये से खिन्न प्रदर्शनकारी युवकों ने लगाई गंगा में छलांग