
सपा नेता प्रो॰ रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव का निधन।
इटावा में समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव के बड़े भाई अतर सिंह यादव (101 वर्ष) का आज दोपहर बाद उनके सैफई स्थित घर मे निधन हो गया। भाई के निधन की खबर मिलते ही सपा के प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव नई दिल्ली से सैफई के लिए निकल चुके है,सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव भी लखनऊ से सैफई के लिए रवाना हो गए हैं। सोमवार सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार सैफई में होगा। इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत परिवार के सभी लोग शामिल हो सकते हैं।