प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

126
मध्यप्रदेश के मन में बसते हैं मोदी-कमल पटेल
मध्यप्रदेश के मन में बसते हैं मोदी-कमल पटेल

अयोध्या। शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने बताया कि दिनांक 31 मई 2022 को प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उक्त के क्रम में उन्होंने मण्डल के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों/योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन और अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया जायेगा तथा पीएम किसान निधि की किश्त का वितरण होगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कार्यक्रम के लिए जारी समय-सारिणी के अनुसार पूर्वान्ह 9ः45 बजे से 10ः50 बजे के मध्य जिला मुख्यालय, समस्त विकासखण्ड व समस्त कृषि विज्ञान केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन, पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 12ः15 बजे तक शिमला से आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम से वर्चुअल मोड के माध्यम से राष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़ेंगे। मण्डलायुक्त ने मण्डल के समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर एवं कृषि विज्ञान केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाय और समय से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाय। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने उपनिदेशक कृषि को अयोध्या जनपद के कार्यो की तैयारी करने हेतु निर्देश दिया है तथा इसका जिला स्तर का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा में आयोजित किया जायेगा।