पांच राज्यों के चुनाव से फ्री होते ही प्रधानमंत्री पहुंचे गुजरात

130

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female” buttontext=”इस समाचार को सुने”]

एस0 पी0 मित्तल

पांच राज्यों के चुनाव से फ्री होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात पहुंचे । 40 डिग्री तापमान के बीच लम्बा रोड शो।गुजरात में इसी वर्ष दिसंबर में चुनाव होने हैं और भाजपा 24 साल से लगातार सत्ता में है।

पांच राज्यों के चुनाव से फ्री होते ही 11 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह प्रदेश गुजरात पहुंच गए। उत्तर भारत में मौसम भले ही ठंडा हो,लेकिन गुजरात में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है । 40 डिग्री तापमान में ही मोदी का अहमदाबाद में लम्बा रोड शो हुआ। मोदी 12 मार्च तक गुजरात में ही रहेंगे। 11 मार्च को गुजरात के 18 हजार सरपंचों से सीधा संवाद करेंगे । दो दिन के दौरे में मोदी के क ई बडे कार्यक्रम हैं । इसे मोदी की राजनीतिक सूझबूझ ही कहा जा जाए गा कि जब अन्य राजनीतिक दल पांच राज्यों के परिणाम की समीक्षा में उलझे हैं,तब मोदी गुजरात में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं । गुजरात में इसी वर्ष दिसंबर में विधान सभा के चुनाव होने हैं । मोदी के लिए गुजरात के चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं कि भाजपा यहां पिछले 24 वर्षो से सत्ता पर काबिज है ।

गत बार 182 में से भाजपा को 99 सीटें मिली थी , जबकि कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी । यानी जीत का अंतर बहुत कम था । पांच राज्यों के परिणाम में कांग्रेस बुरी तरह पस्त हु ई है । इसी का फायदा गुजरात में भाजपा उठाना चाहती है । यही वजह है कि जब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी हार से सीख लेने की बात कर रहे हैं, मोदी ने गुजरात में चुनाव प्रचार भी शुरु कर दिया है । यूं तो मोदी के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है, लेकिन गृह प्रदेश होने के कारण गुजरात के मायने अलग है । मोदी स्वयं 12 वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे । यहां यह खास तौर से उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने राजस्थान के नेता रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया है ।

[/Responsivevoice]