अजय सिंह
लखनऊ। नोएडा ग्रेटर नॉएडा स्थित जी एल बजाज कॉलेज में “पुलिस की पाठशाला” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में सेन्ट्रल जॉन नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों, विशेषकर बच्चों और युवाओं को कानून, सुरक्षा, और सामाजिक जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना और समाज और पुलिस के बीच संवाद और विश्वास को बढ़ाना था। जी एल बजाज कालेज में पुलिस पाठशाला आयोजित
पुलिस की इस पाठशाला में पुलिस टीम ने छात्रों को कानूनी जानकारी, नागरिकों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में शिक्षित किया। साथ ही सुरक्षा जागरूकता के बिंदु को रेखांकित करते हुए साइबर अपराध, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, और अन्य खतरों से बचाव के तरीकों पर चर्चा भी की।
डीसीपी शक्ति मोहन ने सामाजिक योगदान पर चर्चा करते हुए युवाओं को सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास कराया और समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। और कहा कि पुलिस और नागरिकों के बीच विश्वास का जिम्मेदारी का तालमेल होना चाहिए ताकि पुलिस को अधिक मानवीय और सहयोगी छवि के रूप में प्रस्तुत किया जा सके। अंत में कार्यक्रम में शामिल साइबर क्राइम से बचाव, महिला और बच्चों की सुरक्षा, यातायात नियम और सड़क सुरक्षा, ड्रग्स और नशे से बचाव,आत्मरक्षा के तरीके और (IPC और CrPC के आधार) पर कानून के सामान्य प्रावधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर छात्रों ने शक्ति मोहन से विस्तृत चर्चा की।
कॉलेज के डीन स्ट्रेटेजी डॉo शशांक अवस्थी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने और नागरिकों को जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। जिनके द्वारा लोगों को अपराध के बारे में जागरूक, तो किया ही जा सकता है साथ ही साथ पुलिस और आम जनता के बीच संवाद की कमी को दूर किया जा सकता है। और बच्चे और युवा अपनी नैतिक और कानूनी जिम्मेदारियों का अहसास भी करेंगे।
भारत के परिदृश्य में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा स्कूलों में “पुलिस की पाठशाला”, मुंबई पुलिस की “संवाद पहल” और दिल्ली पुलिस का “साइबर सेफ्टी अभियान” इस दिशा में सफल उदाहरण है। इस दौरान डॉo शशांक अवस्थी और डॉo आर पी ओझा के द्वारा लिखी पुस्तक साइबर सुरक्षा में उभरते खतरे और उपाय का विमोचन किया गया। अंत में डीसीपी ने छात्रों के सवालों के जवाब दिए। कार्यक्रम का समानव्य डॉ अरविन्द भट्ट और डॉ अयाज़ खान ने किया। कॉलेज के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी। जी एल बजाज कालेज में पुलिस पाठशाला आयोजित