कुँए में गिरे अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने सूझबूझ से सही सलामत निकाला गया।लखनऊ रूरल माल पुलिस का सराहनीय कार्य।
लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के लक्ष्मण खेड़ा गाँव मे बीती रात दुबग्गा थाना क्षेत्र के जिल्हापुर गाँव का रहने वाला गुड्डू पुत्र भगवानदीन उम्र लगभग 53 वर्ष रात्रि में खाजोहरा नामक कीड़ा लगने के कारण तंग आकर लक्ष्मण खेड़ा गाँव में बने कुँए के मे रात्रि में किसी कारण लगभग 50 फ़ीट गहरे बने कुँए में गिर गया सुबह होने पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस,फायर ब्रिगेड, को सूचना दी स्थानीय थाना माल में तैनात आरक्षी अमित यादव,व अलाउद्दीन ने ग्रामीणों की मदद से सूझबूझ से सही सलामत निकाल कर गुड्डू को माल सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजा गया।