
अजय सिंह
लखनऊ। आनंदी माता मंदिर में चोरी की घटना का पुलिस ने किया पर्दाफाश। मंदिर को चोर ने निशाना बना चांदी का छत्र,चांदी का मुकुट, चांदी की कटोरी पर किया था हाथ साफ।कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने 4 दिनों के अंदर चोर को किया गिरफ्तार। चोर के पास से चोरी के सामान के साथ 36,171 रुपए एक प्लास्टिक की बोरी,वा एक मोटरसाइकिल बरामद। महमूदाबाद जनपद सीतापुर निवासी प्रदीप उर्फ कालिया को पक्का पुल के पास से किया गिरफ्तार,अभियुक्त प्रदीप गुप्ता लखनऊ में विनय कैटरर्स के यहां करता था काम। घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को डीसीपी पश्चिम एस चिन्नप्पा ने 10000 का नगद पुरस्कार दिया। लखनऊ कमिश्नर के आदेश के बाद डीसीपी पश्चिम एस चिन्नप्पा के मार्गदर्शन में एसीपी चौक आईपी सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चौक प्रशांत कुमार मिश्रा को हाथ लगी सफलता।