आम्बेडकर अपमान में पीएम बराबर के जिम्मेदार-प्रमोद तिवारी

12
आम्बेडकर अपमान में पीएम बराबर के जिम्मेदार-प्रमोद तिवारी
आम्बेडकर अपमान में पीएम बराबर के जिम्मेदार-प्रमोद तिवारी

लखनऊ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के अपमान को लेकर पीएम को भी बराबर का जिम्मेदार करार दिया है। उन्होनें कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डाॅ.आम्बेडकर के प्रति केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अपमानजनक वक्तव्य पर कार्रवाई करने की जगह मंत्री का मजबूत समर्थन किया है। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी के द्वारा संविधान की शपथ लेकर संविधान निर्माता के प्रति अपमानजनक वक्तव्य देने वाले गृह मंत्री को समर्थन से पीएम पद की गरिमा पर भी आंच पहुंची है। आम्बेडकर अपमान में पीएम बराबर के जिम्मेदार-प्रमोद तिवारी

उन्होने कहा कि ऐसे में पीएम मोदी को नैतिक जिम्मेदारी लेकर अब स्वयं पीएम पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। डाॅ.आम्बेडकर के प्रति गृहमंत्री के अपमानजनक वक्तव्य को लेकर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने स्पष्ट किया है कि संसद से उठी यह आवाज अब कांग्रेस मजबूती के साथ जनता के बीच रखेगी। उन्होनें कहा कि देश के संसदीय इतिहास में शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष भाजपा ने लोकसभा व राज्यसभा की कार्रवाई स्वयं बाधित कर एक काला पन्ना जोड़ा है। उन्होने कहा कि सत्तारूढ़ दल ने संसद सत्र में खुद हंगामा खडा कर संसदीय भावनाओं व परम्परा तथा मर्यादा के साथ अक्षम्य खिलवाड किया है।

लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर को भी उन्होनें सत्तारूढ़ दल का तानाशाही भरा एक और दुर्भावना का घमण्ड करार दिया है। उन्होनें कहा कि संसद भवन के फुटेज गवाह हैं कि राहुल गांधी का धक्का मुक्की से दूर दूर का वास्ता नही है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न से देश की जनता का ध्यान हटाने के लिए अनर्गल राजनैतिक हथकण्डे अपना रही है। उन्होने कटाक्ष किया कि बांग्लादेश के लिए अदाणी सस्ती बिजली मुहैया करा रहे हैं। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश और पाकिस्तान में अल्पसंख्यक भारतीयों की ज्यादती पर मोदी सरकार एक भी कदम उठाने में अक्षम साबित हो रही है। आम्बेडकर अपमान में पीएम बराबर के जिम्मेदार-प्रमोद तिवारी