लंदन जा रहा प्लेन क्रैश प्लेन में 242 यात्री सवार

299

गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक विमान के क्रैश होने की सूचना सामने आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आसमान में घना काला धुआं उठता देखा गया। रेस्क्यू टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गई हैं और राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक ऑफ करने के तुरंत बाद हुई।

अहमदाबाद। एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान AI171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रहा था। अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजी परिसर में विमान क्रैश हुआ है। यह इलाका एयरपोर्ट के पास है। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से प्लेन के टेक आॅफ करने के तुरंत बाद यह हादसा हुआ। क्रू मेंम्बर्स सहित प्लेन में 242 लोग सवार थे। अहमदाबाद पुलिस कंट्रोल रूम ने इसकी पुष्टि की है। अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि इस हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था और अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक आॅफ करने के कुछ देर बाद मेघानीनगर के पास क्रैश हो गया।

एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ी मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू किया। सोशल मीडिया पर प्लेन क्रैश के कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दुर्घटनास्थल से धुएं का काला गुबार आसमान में उठता हुआ दिखाई दे रहा है।  इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम की तैनाती मौके पर की गई।

पूर्व सीएम रुपाणी भी थे सवार..!

एअर इंडिया के विमान एआई-171 ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी थी और यहां कुछ देर के ठहराव के बाद गुरुवार दोपहर लंदन के लिए टेक आॅफ किया क्रैश हो गया। अग्निशमन अधिकारी जयेश खड़िया ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद विमान में आग लग गई और आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। सूत्रों के अुनसार गुजरात के पूर्व सीएम और वरिष्ठ भाजपा नेता विजय रूपाणी भी इस प्लेन में सवार थे। 

दीवार से टकराया

जानकारी के मुताबिक एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था। टेक आॅफ के दौरान यह एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया और उसमें आग लग गई। विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था।

शाह ने सीएम से बात की

हादसे की जानकारी लगते ही केंद्रीय  गृहमंत्री शाह ने गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की और हादसे की जानकारी ली।  साथ ही बचाव एवं राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन क्रैश

अहमदाबाद के मेघानीनगर आईजी परिसर में एक विमान क्रैश हुआ है। यह इलाका एयरपोर्ट के पास है। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची।