
1971 में पाकिस्तान पर हमले के बाद यह पहली बार है, जब तीनों सेनाओं ने एक बार फिर 54 साल बाद आतंकी ठिकानों पर संयुक्त रूप से कार्रवाई की है. इसमें आर्मी, नेवी और एयरफोर्स शामिल हैं.पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है. इसमें 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने पाकिस्तान में मसाइलों की बरसात कर दी है. महज 15 दिनों के भीतर भारत ने आतंकियों से पहलगाम का बदला ले लिया. भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से निशाना बनाया है. 7 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर खलबली मचा दी. भारत ने इसे आतंकियों के खिलाफ एक्शन कहा है, जबकि पाकिस्तान ने इसे युद्ध करार दिया है. चलिए जानते हैं ऑपरेशन सिंदूर की एक-एक कहानी.भारत ने आधी रात को आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने पाकिस्तान में मिसाइलों की बरसात कर खलबली मचा दी. पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक से लिया है. भारत ने एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत के इस हमले में पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. करीब 70 से अधिक आतंकियों की लाशें बिछ गईं. भारत के इस एक्शन को नाम दिया गया है ऑपरेशन सिंदूर. खुद पीएम मोदी ने इसका नाम रखा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही भारत ने रात करीब एक बजे पाकिस्तान के लाहौर, पंजाब और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद यानी 16वें दिन ही आतंकियों का सफाया कर बदला ले लिया. इस ऑपरेशन सिंदूर को एनएसए अजीत डोभाल ने अंजाम दिया है. इस एक्शन पर पीएम मोदी की नजर थी और वह रात भर जगे रहे. वह रात भर ऑपरेशन सिंदूर का अपडेट लेते रहे.

आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर क्यों किया…?
ऑपरेशन सिंदूर की जरूरत पर भारत ने दुनिया को जवाब दे दिया. भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान अपने नियंत्रण वाले क्षेत्र में आतंकियों पर एक्शन के लिए कोई कदम नहीं उठाता. खुफिया जानकारी के मुताबिक, भारत के खिलाफ आगे भी हमले हो सकते हैं. इसलिए ऑपरेशन सिंदूर आतंकवाद के इंफ्रास्ट्रक्चर को समाप्त करने और भारत में भेजे जाने वाले आतंकियों को अक्षम बनाने के लिए है. उन्होंने यह भी कहा कि 25 अप्रैल को टीआरएफ के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को भी ध्यान देना चाहिए. पाकिस्तान दुनिया भर में आतंकवादियों के शरणस्थल के रूप में पहचान बना चूका है…साजिद मीर का मामला अंतराष्ट्रीय प्रेशर बनाने के बाद वो जीवित पाया गया, इसका सबूत है.
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बुधवार रात 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. इस हमले को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया गया है.ये तीनों सेनाओं का जॉइंट ऑपरेशन था. भारत की पराक्रमी सेनाओं ने पाकिस्तान के 4 और पीओके के 5 ठिकानों को टारगेट किया है. आइए जानते हैं ये कौन-कौन से ठिकाने है.
- बहावलपुर (पाकिस्तान) – अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किमी दूर स्थित है, यहां जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय था, जिसे भारतीय सेनाओं ने ध्वस्त कर दिया है.
- मुरिदके (लाहौर के पास) – ये आतंकी ठिकाना इंटरनेशनल बॉर्डर से 30 किमी दूर स्थित है, यहां लश्कर-ए-तैयबा का शिविर था, जो कि 26/11 मुंबई हमले से जुड़ा था.
- गुलपुर (पीओके)- ये आतंकी ठिकाना LoC (पुंछ-राजौरी) से 35 किलोमीटर दूर स्थित है.
- लश्कर कैंप सवाई (पीओके) – ये आतंकी ठिकाना पीओजेके तंगधार सेक्टर केअंदर 30 किलोमीटर दूर स्थित है.
- बिलाल कैंप – जैश-ए-मोहम्मद का लॉन्चपैड, ये ठिकाना आतंकियों को सीमा पार भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
- कोटली (पीओके) – एलओसी से 15 किमी दूरस्थित लश्कर का शिविर. ये 50 से अधिक आतंकियों की क्षमता वाला ठिकाना था.
- बरनाला कैंप– ये आतंकी ठिकाना LoC से 10 किमी दूर स्थित था.
- सरजाल कैंप- सांबा-कठुआ के सामने इंटरनेशनल बॉर्डर से 8 किमी दूर स्थित जैश का प्रशिक्षण केंद्र.
- मेहमूना कैंप (सियालकोट के पास)– ये हिज्बुल मुजाहिदीन का प्रशिक्षण शिविर था और इंटरनेशनल बॉर्डर से 15 किमी दूरी पर स्थित था.
भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है. केंद्र सरकार ने मंगलवार-बुधवार देर रात 1:44 बजे प्रेस रिलीज जारी की और बताया कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. अब तक 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया. देश के इतिहास में पहली बार सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं. आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स से विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी. कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमनें पाकिस्तानी सेना और आम लोगों को निशाना नहीं बनाया. ऑपरेशन सिंदूर देर रात 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक चलाया गया. पहलगाम का बदला ऑपरेशन सिंदूर