
अयोध्या। मुख्य विकास अधिकारी ने बैंकों को निर्देश दिये कि ऋण के लिए प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक निरस्त न किया जाय तथा अधिक से अधिक किसानों को शासन द्वारा चलायी जा रही योजना का लाभ प्रदान किया जाय। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आवेदकों के फार्मो को सही व पात्रता के अनुरूप भरवाया जाय, जिससे बैंको द्वारा निरस्त न किया जाय। मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक में आहूति की गयी।उन्होंने अग्रणी जिला प्रबन्धक को निर्देश दिये कि अगली बैठक में सभी सम्बंधित बैंक, अधिकारी व अन्य को बैठक में प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया जाय। इसके साथ ही इस बैठक में जो बैंक के डी0सी0 नही आये है उनका एक दिन का वेतन रोकते हुये स्पष्टीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी कहा कि अगली बैठक में यह सुनिश्चित किया जाय कि किस बैंक को किन-किन योजनाओं के तहत कितना लक्ष्य आवंटित किया गया है तथा कितने लक्ष्य की पूर्ति की गयी है इसकी भी संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया जाय, जिससे सही समीक्षा की जा सकें।
जिला सलाहकार समिति की बैठक में डेयरी एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की योजना, कृषक उत्पादक संगठनों का गठन एवं प्रोत्साहन, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, जिला ऋण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम स्वनिधि योजना सहित आईटी आधारित वित्त समावेशन को रोकने और समर्थ बनाने वाले विशिष्ट मुद्दे, वित्तीय साक्षारता केन्द्रों एवं ग्रामीण स्वतः रोजगार संस्थान द्वारा प्रदत्त साक्षारता शिविर एवं प्रशिक्षण सम्बंधी प्रगति, वित्तीय समावेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वित्तीय साक्षारता बढ़ाना, बैंक देयों की वसूली, बैंक द्वारा समय पर डाटा प्रस्तुत, राहत उपायों की समीक्षा, आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण सहित अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप सभी विभागीय अधिकारी व बैंक कार्मिकों को कार्य सम्पादित करना है जिससे किसानों की आय को दोगुना किया जा सकें। उन्होंने सभी बैंको को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्यों को वार्षिक लक्ष्य में न पूर्ण करते हुये तिमाही स्तर पर विभाजित कर पूर्ण करने का प्रयास किया जाय और अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित कर योजना का लाभ प्रदान किया जाय। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डा0 संजय कुमार त्रिपाठी, जिला कृषि अधिकारी श्री बी0के0 सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री बी0पी0 सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण व बैंको के डी0सी0, प्रबन्धक व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।