नहीं हो सकेगी आनुदानित मदरसों में नई नियुक्ति

139

अजय सिंह

मदरसा सेवा नियमावली 2016 में संशोधन/सुधार व अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा के लिए मदरसा शिक्षा परिषद की हुई अहम बैठक।

प्रशासन योजना अनुमोदित कराए बिना अब नहीं हो सकेगी आनुदानित मदरसों में नई नियुक्ति।

अलग अलग स्थानों के बजाय केंद्रीकृत रूप से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाए जाने पर बनी सहमति।

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा मदरसों का सर्वे कराए जाने के संबंध में शासन को पत्र प्रेषित किए जाने का निर्णय।

महिला अध्यापिकाओं के लिए मातृत्व एवं बाल्य देखभाल अवकाश के संबंध में शासन स्तर से आदेश निर्गत कराए जाने का निर्णय लिया गया।

प्री- प्राइमरी कक्षाओं के संचालन हेतु प्रदेश के 25 मदरसों को चिन्हित किए जाने का भी निर्णय लिया गया।

चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में मदरसा परिषद के कई सदस्य/अधिकारी व कर्मचारी गण हुए शामिल।