पंकज यादव
अयोध्या। थाना बाबा बाजार के शेरपुर गांव में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की नाम रीता उम्र 22 वर्ष पत्नी प्रमोद कुमार जो ग्राम शेरपुर थाना बाबा बाजार जनपद अयोध्या की मूल निवासीनी थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक महिला रीता सुबह 5:00 बजे घर में लगे उपले के ढेर से उपले निकलने गई थी। परिजनों के मुताबिक रीता ने अपने पति प्रमोद कुमार से बताया कि मेरे पैर में किसी कीड़े ने काट लिया हैं। इसकी जानकारी होने पर प्रमोद कुमार अपनी पत्नी रीता को रूदौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां पर इमरजेंसी में मौजूद डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जिसका अंतिम संस्कार सोमवार को पैतृक गांव (ससुराल) शेरपुर में सम्पन्न हुआ। नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप
इस मामले में मायके पक्ष वालों ने ससुराल वालों के ऊपर दहेज के लिए जहर खिलाकर मार डालने का आरोप लगाया है वही मृतका के भाई राजू ने बताया कि बहन के विवाह के जेवर मायके (तेर) में रखे थे। रविवार को जेवर (तेर) से लेकर वापस अपने ससुराल शेरपुर गई थी। जेवरात को लेकर ससुराल में विवाद चल रहा था। वही दूसरी ओर भाई ने हत्या की आशंका जताई है। चौकी प्रभारी भेलसर दुर्गेश द्विवेदी ने बताया कि लाश का पंचनामा नायब तहसीलदार रूदौली अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही स्थिति सामने आएगी। नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत