यूपी में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री

16
यूपी में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री
यूपी में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री

यूपी में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री, झमाझम बारिश की संभावना.

अजय सिंह

मॉनसून ने अब रफ्तार पकड़ ली है. गर्मी की मार झेल रहे उत्तर भारत को अब जल्दी ही राहत मिलने वाली है. मॉनसून राजस्थान में एंट्री कर चुका है और उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंच गया है. राजस्थान में मॉनसून की एंट्री से न केवल नमी बढ़ गई है बल्कि अन्य इलाकों में प्री-मानसून गतिविधियां भी बढ़ गई हैं. इस बदले मौसम का असर उत्तर भारत में देखने के लिए भी मिल रहा है. पहले के तापमान और अब के तापमान में काफी अंतर दिखाई दे रहा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 29 जून तक मॉनसून दिल्ली तक भी पहुंच जाएगा. यूपी में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री

मौसम कार्यालय ने कहा कि मॉनसून उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात, मध्य प्रदेश और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ गया है. मॉनसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, सिद्धि, चाईबासा, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजरती है. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के राजस्थान के अधिक हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, आगामी 2-3 दिनों में उत्तर प्रदेश और अन्य क्षेत्रों में मॉनसून के आगे बढ़ने की संभावना है. आईएमडी के ताजा अपडेट के मुताबिक, मॉनसून मंगलवार को उत्तर प्रदेश की सीमा तक पहुंच गया है. वहीं, दिल्ली में 29 जून तक मॉनसून के पहुंचने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने आज दोपहर तक कई राज्यों के लिए अच्छी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ताजा सेटेलाइट्स इमेज में आज दोपहर तक गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश (अलग-अलग स्थानों पर कभी-कभी तीव्र बारिश) की संभावना वाले बादलों का डेरा नजर आया. इससे पूर्वोत्तर भारत के इलाकों में मध्य असम, उत्तरी अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और त्रिपुरा व दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में आंध्र प्रदेश, केरल, लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में झमाझम बारिश की संभावना है.

इसके अलावा उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत में, पूर्व और उत्तर उत्तर प्रदेश, दक्षिण-पूर्व उत्तराखंड, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, हरियाणा, सौराष्ट्र और कच्छ व पूर्वी भारत में बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, दक्षिण ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अच्छी बारिश हो सकती है. उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और मध्य भारत के इलाकों में होने वाली इस बारिश से मॉनसून की एंट्री संभव है. कई इलाकों के लिए ये प्री मॉनसूनी गतिविधियां भी हो सकती हैं.

बता दें कि कल राजस्थान में पहुंचे मॉनसून के चलते आज कोटा और उदयपुर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है और 25-26 जून को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर बिजली चमकने के साथ आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. विभाग ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में अगले सात दिनों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसका अलावा गुजरात के कई इलाकों में भी आज भारी बारिश का अलर्ट है. यूपी में जल्द होगी मॉनसून की एंट्री