
मोबाइल व नकदी चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार। मोबाइल व नकदी चोर गिरफ्तार
पंकज यादव
अयोध्या/हैदरगंज। एसएसपी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय राजकरन नय्यर के दिशा निर्देश मे अपराध व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु व वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अनुक्रम मे अतुल कुमार सोनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व डा0 राजेश तिवारी क्षेत्राधिकारी बीकापुर के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मो0 अरसद थाना हैदरगंज अयोध्या के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 राकेश कुमार शर्मा मय पुलिस बल के द्वारा मुखविर खास की सूचना पर आज दिनांक 02.08.2023 को 07.00 बजे पल्टूबीरपुल कोरोराघवपुर मोड़ से मु0अ0सं0-151/2023 धारा-379/411 भादवि से संबंधित अभि0 भोलानाथ मिश्रा पुत्र भवानी चरण मिश्रा नि0 मदरहवा कोरोराघवपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या उम्र 26 वर्ष एक अदद फोन ओप्पो कम्पनी का काले रंग का व पांच-पांच सौ के 08 नोट कुल 4000 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया , जिसका चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।मोबाइल व नकदी चोर गिरफ्तार























