
धर्मेंद्र यादव
बाबा बाजार/अयोध्या। स्वच्छता पखवारे के अभियान में आज विधायक रामचंद्र यादव ने पहले मां कामाख्या मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चला लोगों को जागरूक किया फिर सरैया सुल्तानपुर स्थिति मार्डन पब्लिक स्कूल पहुंच छात्र-छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाली और स्वच्छता का सन्देश दिया और विद्यालय प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। विधायक ने छात्रों संग प्रभात फेरी निकाल स्वच्छता अभियान चलाया
विधायक रामचंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा था कि एक अक्तूबर को सुबह 10 बजे हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आगे आएंगे। स्वच्छ भारत एक हम सब की एक साझा जिम्मेदारी है। स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस उत्कृष्ट प्रयास में सभी लोग शामिल हों और कहा कि स्वच्छता एक हमारे जीवन का महत्वपूर्ण अंग है।
इस दौरान विधायक ने छात्र छात्राओं को अपने आसपास साफ़-सफाई रखने से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें स्वच्छता के बारे में जागरूक किया। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा की स्वच्छता रखने से हमें बीमारियों से बचा जा सकता है गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है। जब हम गंदगी को दूर करेंगे तभी बीमारी हमसे दूर होगी। इसलिए स्वच्छता प्रत्येक व्यक्तियों की एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन एक घंटे स्वच्छता के लिए समय जरूर निकालना चाहिए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विधायक रामचंद्र यादव के साथ स्वच्छता अपनाने की शपथ ली। विधायक ने छात्रों संग प्रभात फेरी निकाल स्वच्छता अभियान चलाया

























