
सेना के परिवारों को खरीदारी पर दें जरूर छूट।व्यापारी संगठन देगा कपड़ा खरीदारों को मुफ्त झंडा।
राकेश यादव
लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर सेना के जवानों को वा उनके परवारों को खरीदारी करने पर सम्मान के साथ छुट जरूर दें। कपड़ा व्यापारियों ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव में ग्राहकों को तिरंगा झंडा स्प्रेम भेट दें जिससे हमारे देश का झंडा हर घर में शान से लहरायऐ। उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अशोक मोतियानी महामंत्री अनिल बजाज ने लखनऊ सहित पूरा प्रदेश के व्यापारियों से अपील की है कि अपने प्रतिष्ठान सजाए और झंडा जरूर लगाएं साथ ही अपने ग्राहकाे को झंडा जरूर दे।
जिससे 15 अगस्त तक पूरे प्रदेश में तिरंगा शान से लहराया जाए साथ ही यह भी अपील की है की सेना के परिवारों को स्वतंत्रता दिवस के मौके खरीदारी करने आए तो अपने प्रतिष्ठान पर छूट जरूर दें। आज उतर प्रदेश कपड़ा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल लखनऊ ने बैठक कर व्यापारियों से यह अपील जारी की है की लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के कपड़ा व्यापारी सेना के जवानों और उनके परिवारों को खरीदारी करने पर तिरंगा झंडा साथ में सम्मान के साथ छूट जरूर दें।






















