ब्यूरो निष्पक्ष दस्तक
गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान की शुरुआत की है। जिलाधिकारी ने शनिवार को फेसबुक लाइव के माध्यम से जनपदवासियों को सम्बोधित कर इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने सभी जनपदवासियों से आगामी 15 अगस्त तक संचालित स्वच्छता के इस महाभियान से जुड़ने और अपने जनपद को साफ और स्वच्छ बनाने में योगदान करने की अपील भी की।मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान की शुरुआत
गीले और सूखे कूड़े को अलग-अलग दें
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शनिवार सुबह डीएम गोण्डा के फेसबुक पेज के माध्यम से जनपदवासियों को सम्बोधित किया। उन्होंने बताया कि मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान जनभागीदारी के साथ जनपद को स्वच्छता में नंबर वन बनाने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि निकाय में नियमित रूप से प्रातः 05 से 08 बजे तक साफ-सफाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त मुख्य बाजारों, प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, सांस्कृतिक एवं पर्यटक स्थलों पर दैनिक रूप से सांयकाल द्वितीय पाली में सफाई का कार्य कराए जाने के साथ ही कूड़े का उठान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने जनपद वासियों से घरों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग कर इकट्ठा करके देने की अपील की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस पहल से कूड़े के समुचित निस्तारण में सहयोग मिलेगा।
नालों की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें
जिलाधिकारी नेहा शर्मा (DM Neha Sharma) ने संबंधित अधिकारियों को नालों / नालियों की सफाई के लिए भी विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालयों को ठीक कराने एवं उनके अनुरक्षण व संचालन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित करते हुये सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर नियमित रूप से दिन में एण्टीला स्प्रे का छिड़काव करने तथा शाम के समय फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए हैं। मेरा गोण्डा मेरी शान अभियान की शुरुआत