आई टी एम कालेज में बृहद रोजगार योजना

144

आई टी एम कालेज चेहरी में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी द्वारा बृहद रोजगार योजना के तहत प्रतिभागी को रोजगार प्रमाण पत्र देते हुए।

सुनील पांडेय ब्यूरो चीफ

महराजगंज। 21 सितम्बर 2022, मार्गदर्शी भारतीय स्टेट बैक की तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय महा मेगा लोन मेला कार्यक्रम में वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार पंकज चौधरी द्वारा आई टी एम कालेज चेहरी में खुदरा एवं मुद्रा लोन के तहत 12 लाभार्थियों को मौके पर ही चेक प्रमार्ण पत्र दिया गया। जिसमें भारतीय स्टेट बैक से जायसवाल विल्डिगं मटैरियल हेतु रू010 लाख,राहुल मध्देशिया हाऊस लोन हेतु 29 लाख, पंकज श्रीवास्तव हाऊस लोन में 30 लाख, एजुकेशन हेतु मेधावी को 6.98लाख ,तथा पंजाब नेशनल बैकं द्वारा सत्यप्रकाश को मुद्रा लोन में 1.95लाख व राममिलन को 18 लाख, एच डी एफ सी बैंक द्वारा के0सी0सी0में अभय चौबे को 9.6 लाख, गोवर्धन को 16.60लाख, तथा बैंक आफ महाराष्ट्रा द्वारा पी एम ई जी के अन्तर्गत बैजनाथ पटेल को 8.25लाख व मनोज पाण्डेय को 2लाख, सुरेन्द्र गुप्ता मुद्रा लोन में 5 लाख,तथा इण्डियन ओवर सीज बैंक द्वारा भीम यादव होम हाऊस में 9 लाख का चेक प्रमाण पत्र दिया गया।

उक्त पांच दिवसीय महा मेगा लोन मेला में अब तक 18 बैकों में भारतीय स्टेट बैंक, बरौदा यू पी बैंक,पंजाब नेशनल, डी सी वी, सेन्ट्रल बैक आफ इंडिया, यूनियन आफ इंण्डिया,बैक, इण्डियन बैक,एचडीएफसी,केनरा ,बैक आफ बरौदा, एक्शीस बैक, बैक आफ महाराष्ट्रा इण्डियन ओवरसीज, यूको,बैंक आफ इण्डिया, पंजाब एण्ड सिंध, आई सी आई सी आई, बैंको के 180ब्रांचो के माध्यम से 4529 लाभार्थियो को विभिन्न लोन मुद्रा, खुदरा, किसान सम्मान निधि, हाउसिंग,ब्यक्तिगत,के0सी0सी0बाहन तथा अन्य प्रकार के लोन स्वीकृत कर 1.83 करोड़ रुपये का ऋण चेक प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकान्त पटेल, मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल,उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक संजीव कुमार ,क्षेत्रीय महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैक राजेश भारती, लीड बैंक भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर अमरेश मौर्य, सहित सेन्ट्रल बैंक मैनेजर संजय कुमार यादव,सहित सभी बैंको मैनेजर उपस्थित रहे।