
अयोध्या। सूचना निदेशक शिशिर सिंह एवं जिलाधिकारी नितीश कुमार के निर्देश पर मीडिया सेन्टर श्रीराम कथा संग्रहालय में स्थापित कर दी गयी है। लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर पत्रकारों के पास आदि जारी किये जा रहे है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण होगा। सूचना विभाग के अपर सूचना निदेशक अंशुमानराम त्रिपाठी मो.9453005346 तथा संयुक्त निदेशक सर्वेश दूबे मो.9453005348 भी आ गये है। इस क्रम में उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह मो.7080510637 ने बताया है कि हमारे पत्रकार साथी अपने मान्यता कार्ड एवं परिचय पत्र के आधार पर मुख्य मार्गो से कवरेज कर सकते है। श्री राम की पैड़ी एवं श्रीराम कथा पार्क के लिए स्थानों की सीमित स्थिति को देखते हुये मीडिया पास लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर जारी किये गये है तथा इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन नेशनल उत्तर प्रदेश, एएनआई, आईडीएल कम्युनिकेशन द्वारा किया जायेगा तथा इससे सम्बंधित लिंक आदि उपलब्ध कराया जायेगा। मीडिया कर्मियों, ओ0बी0 बैन आदि की स्थापना के लिए चौधरी चरण सिंह घाट जो श्रीराम कथा संग्रहालय एवं श्रीराम पार्क पार्क के मध्य नहर के किनारे है वहां स्थापित करेंगे। यह प्रत्येक दशा में आज रात्रि 12 बजे स्थापित कर दी जायेगी। किसी भी पास आदि की आवश्यकता कल दिनांक 23 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक बाद से ही होगी। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों से मीडिया कर्मियों को सहयोग करने की अपेक्षा की गयी है। ओ0बी0 बैन की स्थापना में कोई दिक्कत है तो क्षेत्राधिकारी अयोध्या राजेश तिवारी मो.9454401394 या उपनिदेशक सूचना डा0 मुरलीधर सिंह मो.7080510637 से सम्पर्क कर सकते है। सभी से सहयोग की अपील की गयी है।