स्थानीय पुलिस नहीं करती कार्यवाही

123
स्थानीय पुलिस नहीं करती कार्यवाही
स्थानीय पुलिस नहीं करती कार्यवाही

पैसों के लेनदेन में युवक की पिटाई सीएचसी से गम्भीर हालत में दर्शन नगर रेफर। स्थानीय पुलिस द्दारा कार्यवाही न किए जाने से आहत पीड़ित ने आई जी से लगाई न्याय की गुहार। स्थानीय पुलिस नहीं करती कार्यवाही

अनिल साहू

अयोध्या। रुदौली कोतवाली क्षेत्र में पैसों के लेनदेन में अंग्रेजी शराब के ठेके के मालिक के ही अज्ञात लोगो के द्वारा कर्मचारी के ऊपर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है। गम्भीर रुप से घायल अवस्था में युवक अमरेश कुमार नहर के पास पाया गया। सूचना मिलते मोहल्ले के एक व्यक्ति ने सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों गम्भीर रुप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी रूदौली के चिकित्सकों ने मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया।


इलाज के दौरान युवक को पीटकर मारे जाने घायल गम्भीर रूप से घायल युवक के करीब 40 टाके लगाए गए। इतनी बड़ी घटना के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किए जाने पर परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाया है।पुलिस द्दारा कोई कार्यवाही न किए जाने से नाराज पीड़ित के साथ परिजन शुक्रवार को आईजी कार्यालय अयोध्या पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।पीड़ित अमरेश कुमार और परिजनों का आरोप है कि एक साल से बेटा अमरेश कुमार रुदौली कोतवाली क्षेत्र के मलिकजादा में अंग्रेजी शराब की दुकान पर काम करता था। लगभग एक लाख 45 हजार का लेनदेन था जिसमें की 80,000 दे दिया गया था।

23 जुलाई को रात्रि 10 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर आ रहा था। तभी विपक्षी राकेश जायसवाल व दो अज्ञात व्यक्ति रास्ते में नहर की पटरी पर रोका और पैसे की मांग करने लगे।पीड़ित ने कहा कि आप हमारे दुकान के मालिक नहीं है मैं अपने दुकान के मालिक हिमांशु जायसवाल से पूछ कर आपको बता रहा हूं। पीड़ित ने हिमांशु जायसवाल को फोन किया लेकिन मालिक का फोन नहीं उठा। तभी राकेश ने भद्दी भद्दी गालिया और लात मुक्का थप्पड़ से मारना शुरू कर दिया और अपने भतीजे आशीष जायसवाल को फोन करके बताया कि अमरेश को हमने पकड़ लिया है उसने बताया कि राकेश के साथ जो दो अज्ञात व्यक्ति थे। उनसे राकेश ने कहा इसको मारो उन लोगों ने भी मुझे लात मुको से मरने लगे। और धार दार हथियार से मेरी गर्दन पर इन लोगों ने प्रहार किया।पीड़ित ने कहा कि विपक्षीयों द्वारा लगातार मेरे घर वालों को धमकी दी जा रही है। स्थानीय पुलिस नहीं करती कार्यवाही