Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश महात्मा गॉंधी को अपमानित करने वालों के खिलाफ दिया गया लाइव धरना

महात्मा गॉंधी को अपमानित करने वालों के खिलाफ दिया गया लाइव धरना

235

अजय सिंह

लखनऊ। भारत के गौरव विश्व विभूति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को गोडसे के मानस पुत्रों द्वारा लगातार गाली दिये जाने व अपमानित किये जाने के विरोध में अखिल भारतीय तेली महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप साहू ने फेसबुक लाइव के माध्यम से धरना दिया और इस बीच लोगों को सम्बोधित करते हुए अपना व्यक्तव्य भी दिया, श्री साहू ने कहा कि मेरे साथ आज इस धरने में हजारों लोगों को समर्थन मिल रहा है जिसमें मुख्य रुप से अखिल भारतीय तेली महासभा , तेली पिछड़ा वैश्य महासभा , भारतीय जागृति मिशन, साहू चौपाल,ओबीसी महासभा पश्चिम बंगाल एवं अन्य संगठनों का मुझे भरपूर समर्थन व सहयोग मिल रहा है मैं समर्थन करने वाले लोगों को अपनी हृदय की गहराइयों से प्रणाम करता हूँ। श्री साहू ने कहा कि गांधी जी को लेकर पिछले कुछ वर्षों से कुछ लोग गलत अफवाहों को फैलाकर उनको बदनाम करने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं, और यह देश विरोधी ताकते गांधी जी को लगातार अपमानित कर रही है। उन्ही गद्दारो के खिलाफ़ यह ऑनलाइन धरने का आयोजन किया जा रहा है , साथियों मुझे शर्म आती है उन लोगों पर जो गांधी जी को अपमानित करने वालों का साथ देते हैं, उन गोडसे की औलादो से कहना चाहता है कि गांधी जी को जानना चाहते हो तो उनके बारे में पढ़ो तब आपको पता चलेगा कि गांधी जी कितने महान शख्स थे,जिन्ना ओर नेहरु ने ही सत्ता की चाहत में देश का बंटवारा किया, जब कि गांधी जी कहते थे कि मेरे जीते जी देश का बटवारा नहीं हो सकता है, गांधी जी सदैव एक राष्ट्र एक देश के पक्षधर थे। अगर गांधी जी गलत होते तो पूरा विश्व आज उनको नही पूजता , आखिर क्यों नहीं गोडसे, नेहरु जिन्ना को पूरी दुनिया पूजती हैं।


एक गलत धारणा यह फैलाई जाती है कि आजादी कोई चरखो से थोड़ी मिली थी आज़ादी कुर्बानी देकर मिली है तो मैं उनको यह बता देना चाहता हूँ भारत देश जो हजारों सालों से गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था , इस आजादी के लिए न जाने कितने हजारों वीरों ने अपनी कुर्बानी दी लेकिन यह बलिदानों का सिलसिला चलता रहा लाखो लोग शहीद हो गये लेकिन भारत देश को आज़ादी नही मिली फिर गांधी जी ने देखा ऐसे तो लाखों लोगों के शहीद होने पर अंग्रेजी हुकूमत नही सुन रहा है जो उन्होंने मौत के इस तांडव को रोकने के लिए अहिंसा का मार्ग अपनाया अहिंसा के रास्ते पर चलकर देश को आज़ादी दिलाया जिसका पूरा विश्व कायल हो गया की बिना हथियार उठाये कैसे भारत को
आज़ाद करा दिया lश्री साहू ने गोडसे के मानस पुत्रों को चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी नापाक साजिशों से बाज आए नहीं तो उन सभी के खिलाफ देशद्रोह के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा क्योंकि महात्मा गांधी जी का अपमान देश का अपमान हैइसी के साथ ही श्री साहू ने भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दें l