Thursday, January 29, 2026
Advertisement
Home साहित्य जगत बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए…

बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए…

274
बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए...
बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए...

अवधेश यादव

बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।।

एक दो बार समझाने से यदि कोई नहीं समझ रहा है तो सामने वाले को समझाना,
छोड़ दीजिएबढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए

बच्चे बड़े होने पर वो ख़ुद के निर्णय लेने लगे तो उनके पीछे लगना,
छोड़ दीजिए।

गिने चुने लोगों से अपने विचार मिलते हैं, यदि एक दो से नहीं मिलते तो उन्हें,
छोड़ दीजिए।

एक उम्र के बाद कोई आपको न पूछे या कोई पीठ पीछे आपके बारे में गलत कह रहा है तो दिल पर लेना,
छोड़ दीजिए।

अपने हाथ कुछ नहीं, ये अनुभव आने पर भविष्य की चिंता करना,
छोड़ दीजिए।

यदि इच्छा और क्षमता में बहुत फर्क पड़ रहा है तो खुद से अपेक्षा करना,
छोड़ दीजिए।

हर किसी का पद, कद, मद, सब अलग है इसलिए तुलना करना,
छोड़ दीजिए।

बढ़ती उम्र में जीवन का आनंद लीजिए, रोज जमा खर्च की चिंता करना,
छोड़ दीजिए।

उम्मीदें होंगी तो सदमे भी बहुत होंगे, यदि सुकून से रहना है तो उम्मीदें करना,
छोड दीजिए।

हाँ अहसास है मुझे कि आसपास हो तुम,

हाँ, इकरार है मुझे कि कुछ खास हो तुम।

ज़िन्दगी की भागमभाग में,

एक सुकून भरा विश्राम हो तुम।

थक कर चूर हुई निढाल सी दोपहर में,

ठंडी झोपड़ी साआराम हो तुम। बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए…