Friday, January 16, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अवैध कब्ज़ों को लेकर एलडीए वीसी हुए सख्त

अवैध कब्ज़ों को लेकर एलडीए वीसी हुए सख्त

192


ज़िला प्रशासन व प्राधिकरण की संयुक्त टीम ने खाली कराई लगभग 100 करोड़ की नुज़ूल भूमि भूमाफियाओं व अवैध कब्जा करने वालो के विरुद्ध अभियान रहेगा जारी -अभिषेक प्रकाश

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश द्वारा लखनऊ शहर में प्राधिकरण भूमि किये गए अवैध कब्जे तथा अतिक्रमण को हटाने के निर्देशों का असर दिखना चालू हो गया है।आज एलडीए वीसी के दिशा निर्देशों के अनुसार हनुमान सेतु मन्दिर के पीछे लगभग 35000 स्कवॉयर फिट ज़मीन पर किये गए अवैध कब्जे तथा अतिक्रमण को हटाने का कार्य किया गया।

प्राधिकरण की भूमि पर वर्षो पूर्व अवैध कब्ज़ा कर लिया गया था। खाली कराई गई भूमि की बाजार दर 100 करोड़ रुपये आंकी गई। मौके पर प्राधिकरण व जिला प्रशासन की टीम के द्वारा कार्यवाही की गई। एलडीए वीसी द्वारा बताया गया कि भूमि खाली कराए जाने तक कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।