लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केकेसी कैंप कार्यालय पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी नेता अनिल यादव ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और अपने सहयोगियों के साथ मोमबत्ती जलाकर लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि दी।समाजवादी नेता अनिल यादव ने लोगों से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री के पुत्र द्वारा गाड़ी चला कर मौत के घाट उतार दिया जाता है और सरकार हाथ पर हाथ धरे रहती है जल्द ही विधानसभा चुनाव में ऐसे में जनता का आक्रोश बढ़ता देख अपराधी को गिरफ्तार तो किया जाता है। केंद्रीय मंत्री का पद बरकरार बना रहता है इससे भाजपा सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर क्या मंशा है। पता चलता है अपना बयान जारी रखते हुए सपा नेता ने यह भी कहा कि आज का पढ़ा लिखा है युवा रोजगार को तरस रहा है।उसके आगे कोई रास्ता नहीं बचा है क्योंकि इनके कार्यकाल में भरतियों के परीक्षा पेपर लीक होने से युवाओं की मेहनत धरी की धरी रह जाती है।
मौजूदा समय में प्रदेश महंगाई की मार को झेल नहीं पा रहा है। आज विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों को मंहगी शिक्षा उपलब्ध कराने में असमर्थ होते जा रहे हैं मौजूदा समय में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार कितना गंभीर है यह तो सिर्फ अखबार, समाचार देखते ही पता चल जाता है। क्योंकि प्रतिदिन दो-चार महिलाओं की हत्या और बलात्कार की खबर रहती है प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के रवैया को भली प्रकार से समझ लिया है और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी को जीताते हुए अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है।मौके पर मौजूद रहने वालों में सुनील सिंह शिवा, राजेंद्र मिश्रा उर्फ नीलू, सुधीर भारती, सीमा धानुक, सुरेश धानुक, अधिवक्ता राजेश कुमार यादव, अविनाश गुप्ता, अमन गुप्ता, अरविंद यादव उर्फ छोटू, आकाश, सिकंदर सुल्तानपुरी, अविनाश जोशी, प्रीत, राजेन्द्र सिंह राजा सहित कई कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।