अयोध्या। सांसद लल्लू सिंह की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय परिसर में स्थित गांधी सभागार में भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय एनटीपीसी टांडा व जिला प्रशासन अयोध्या द्वारा आजादी के 75वें वर्ष के शुभ अवसर पर उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य पावर @ 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, चीफ जनरल मैनेजर एनटीपीसी टांडा, जिलाध्यक्ष भाजपा, महानगर अध्यक्ष भाजपा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन आदि सहित बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने प्रधानमंत्री व भारत सरकार द्वारा देशवासियों को निर्वाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु किए गए कार्यों व वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने जनपद अयोध्या को भव्य बनाने व उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति हेतु सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र में चलाई गई विभिन्न योजनाओं व उनकी प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद में उजाला योजना के अंतर्गत 381536 ऊर्जा दक्ष एलईडी का वितरण किया गया, जिससे विद्युत मांग में 20.22 मेगावाट की कमी हुई तथा रुपए 0.19 करोड़ की बचत हुई। इसी प्रकार प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद के प्रत्येक घर की रोशन किया जाना था योजना के लक्ष्य को ससमय प्राप्त करने हेतु इसको दो चरणों में बांटा गया।
जनपद के अंतर्गत कुल 74.11 करोड़ रुपये की लागत से विद्युतीकरण का कार्य किया गया, जिसमें सौभाग्य योजना फेज-1 में 61.80 करोड़ से 2556 मजरों का विद्युतीकरण किया गया तथा 102487 घरों का संयोजन कर रोशन किया गया, जिसमें से 37239 बीपीएल परिवारों के संयोजन निर्गत किए गए तथा सौभाग्य योजना फेस-2 के अंतर्गत 10.27 करोड़ रुपए की लागत से 147 मजरों का विद्युतीकरण कर 13260 घरों को संयोजित कर रोशन किया गया, जिसमें 807 बीपीएल परिवारों के संयोजन निर्गत किए गए। उन्होंने बताया कि सोलर पावर पैक (सौर ऊर्जा योजना )के अंतर्गत जिन घरों को विद्युत लाइन निर्माण तथा संयोजन निर्गत किया जाना संभव नहीं था उन घरों को रोशन करने हेतु सौभाग्य योजना के अंतर्गत ही सोलर पावर पैक (सौर ऊर्जा )से रोशन किया गया। जनपद में ऐसे 470 घरों को सौर ऊर्जा के माध्यम से रोशन किया गया। उन्होंने बताया कि आईपीडीएस योजना के अंतर्गत जनपद में 32.55 की लागत से 07 अदद आईपीडीएस टाउनो प्रणाली सुधार का कार्य किया गया तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 20.15 करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण एवं निःशुल्क संयोजन निर्गत किया गया।
उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा व शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाये चलाई गई। उन्होंने आगे बताया कि वैश्विक महत्ता के अनुरूप जनपद अयोध्या की सुदृणीकरण व भव्य बनाने हेतु वर्तमान अयोध्या नगर में भूमिगत केबिलीकरण का कार्य 179.60 रुपए की लागत से किया जा रहा है तथा जून 2023 तक अयोध्या नगर के उपरिगामी तारों के मकड़जाल को समाप्त कर भूमिगत कर दिया जाएगा तथा ए.डी.बी योजना के अंतर्गत बेयर कंडक्टर को परिवर्तित कर ए.बी. केबिल डालने का कार्य अक्टूबर 2022 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी नितीश कुमार व चीफ जनरल मैनेजर एनटीपीसी टांडा ने भी विद्युत संबंधी योजनाओं व भविष्य की तैयारियों की जानकारी दी तथा लोगों से विद्युत ऊर्जा को अनावश्यक रूप से खर्च से बचाने की अपील की। इस अवसर पर विद्युत विभाग की विभिन्न योजनाओं पर बनी लघु फिल्में भी प्रदर्शित की गई व नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक व योजनाओं की जानकारी दी।