KGMU कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ0 बिपिन पुरी कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप…..!

340

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड के कहर के मद्देनजर लखनऊ और कानपुर पर विशेष ध्यान देने के दिये निर्देश ,मातहतों को टेस्टिंग बढ़ाने के भी आदेश CM ने जारी किये। उत्तरप्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 47,785 हुई। बीते 24 घंटों में कुल 4991 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं 5567 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया है। अबतक 1,26,657 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। पूरे प्रदेश में कुल 2797 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हुई है। बीते 24 घण्टों में 620 नए केसों के साथ वर्तमान में लखनऊ जनपद में 6569 एक्टिव केस हैं।

कोविड 19 संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने कर लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान। 22 अगस्त से 29 अगस्त एक सप्ताह चलेगा विशेष अभियान। ट्रेस किये गए सभी कांटैक्ट किये जाएंगे होम क्वारेंटीन। होम आइसोलेटेड रोगियों को घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी दवाए। ILI, SAARI और अत्यधिक लक्षण वाले रोगियों को किया जाएगा चिन्हित। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश ने संक्रमण पर रोंक लगाने के उद्देश्य से की गई बैठक में लिए उपरोक्त महत्वपूर्ण निर्णय। – जिलाधिकारी