Tuesday, January 27, 2026
Advertisement
Home राजनीति केजरीवाल सरकार बाबा साहब के सपने को कर रही साकार-सभाजीत सिंह

केजरीवाल सरकार बाबा साहब के सपने को कर रही साकार-सभाजीत सिंह

475

बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर केजरीवाल सरकार बाबा साहब के सपने को कर रही पूरा।आप ने राजधानी में बाबा साहब की जयंती को संविधान रक्षा दिवस के रूप में मनाया।गोमतीनगर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में जुटे आप के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता।विचार गोष्ठी में मौजूद पार्टी के सदस्यों ने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

लखनऊ। बाबा साहब का सपना था कि भारत के एक-एक बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले चाहे वह कितना गरीब क्यों ना हो। देश की पहली सरकार केजरीवाल सरकार बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा देकर बाबा साहब के अधूरे सपनों को पूरा कर रही है। यह बात गुरुवार को आम आदमी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने राजधानी में बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कही। आम आदमी पार्टी देश भर में इस दिवस को “संविधान रक्षा दिवस”के रूप में मना रही है। इस अवसर पर लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

आम आदमी पार्टी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती को यूपी के सभी जिला मुख्यालयों में “संविधान रक्षा दिवस” के रूप में मनाया। इस अवसर पर लखनऊ में गोमतीनगर स्थित प्रदेश कार्यालय में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में अपनी बात रखते हुए निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद यहां मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर बाब साहब के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

सभाजीत सिंह ने दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि आज से सभी स्कूल आज से बाबा साहेब जी के नाम से जाने जाएंगे। भविष्य में इन्ही स्कूलों से पढ़कर बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनेंगे। सभाजीत सिंह ने कहा कि यही तो बाबा साहब का सपना था जिसको दिल्ली सरकार मंजिल तक लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पहली बार सभी को समान अधिकार देने का प्रयास दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया है। वहां शिक्षा हो या स्वास्थ्य, बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से कोई वंचित नहीं है। सभी को समान रूप से सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने बाबा साहब के सपनों को साकार करके दिखाया है। सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से अच्छा बनाया है। सभी अपनी इच्छा से अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं। विचार गोष्ठी में नदीम असरफ जायसी, ब्रज कुमारी सिंह, दिनेश पटेल, महेंद्र प्रताप सिंह, इंजीनियर इमरान लतीफ, वंशराज दुबे, रेखा कुमार, स्वदेश कोरी, आलोक सिंह, अमित श्रीवास्तव त्यागी, इंजीनियर अजय कुमार डॉ अनूप कुमार,नीलम यादव, विनय पटेल,रीता सिंह, ऋतु अग्रवाल, मो तकी, किश्वर जहां, राजीव पांडेय, अजय गुप्ता, अफरोज आलम, अंकित परिहार सहित कई पदाधिकारियों ने भी विचार व्यक्त किये । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता बाबा साहब के सपनों को साकार करने के लिए कृतसंकल्पित है।