अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा व अम्ब्रेश यादव
निकाय चुनाव में खिलेगा कमल-केशव प्रसाद मौर्या
अयोध्या/भेलसर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने रूदौली विधानसभा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध सिद्दपीठ माँ कामाख्या धाम में पहुँच कर पूजन अर्चन किया।तदोपरांत मवई ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसारी में ग्राम चौपाल के कार्यक्रम में पहुँचे साथ मे क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे। निकाय चुनाव में खिलेगा कमल-केशव प्रसाद मौर्याडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने गुंडा गर्दी को रोकने का काम किया हैं अपराधी या तो सुधर जाए या तो जेल जाएं।उन्होंने जनता से भी पूछा कि की अपराध कम हुआ कि नही अपराधी डर रहे है कि नही,जनता ने एक स्वर में कहा अपराध कम हुआ है। निकाय चुनाव में खिलेगा कमल-केशव प्रसाद मौर्या
उन्होंने कहा आज सुबह बारिश होने लगी मुझे लगा नही पहुच पाऊंगा लेकिन जैसे ही बारिश निकली मैं आ गया।यही अगर पहले का वक्त होता तो कच्ची सड़को पर बारिश के बाद नही आ पाता।उन्होंने ने कहा जो माताएं बहने बैठी है इन्हें हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री आवास दिया है नही तो आज अपने घरों की छतों पर पानी टपकने की जुगत में ही लगी रहती।हमारी सरकार ने सबका साथ दिया है सबका विकास किया है सबको न्याय दिया है।साथ ही उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का कमल खिलेगा।उन्होंने अपने मंच से ही कासारी गांव को जोड़ने वाला रास्ता को स्वीकृति होने की जानकारी दी कहा जल्द ही बन जाएगी।
READ MORE-निवेश सारथी पोर्टल पर उद्यमियों का झटपट होगा वेरिफिकेशन
वहीं क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि यह सब मां कामाख्या धाम के आशीर्वाद से ही आज रुदौली विधानसभा का विकास तेज गति से हो रहा है उन्होंने डिप्टी सीएम के कामाख्या धाम आगमन पर आभार प्रकट किया है। इस अवसर पर सीडीओ अनिता यादव,बीडीओ अखिलेश गुप्ता,उपजिलाधिकारी रुदौली स्वप्निल यादव,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी,नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव,बाबाबाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह,भाजपा नेता निर्मल शर्मा,तेज तिवारी,राजेश यादव,संतोष मिश्रा सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।
कामाख्या धाम में चल रहे भंडारे में डिप्टी सीएम ने ग्रहण किया प्रसाद
कामाख्या धाम में चल रहे विशाल भंडारे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने प्रसाद ग्रहण किया।उन्होंने यंहा भी भारी संख्या में मौजूद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि माँ कामाख्या धाम के विस्तार को लेकर जो प्रस्ताव विधायक राम चन्द्र यादव जी ने भेजा है इसे जल्द ही आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे और जल्द ही जमीन पर उतारने का कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि कामाख्या धाम के पुजारी पं इन्द्रेश कौशिक के गोमती तट पर आरती में शामिल होने के आग्रह पर कहा कि जल्द ही कामाख्या धाम आकर गोमती तट पर आरती में शामिल होऊंगा।इस मौके पर विधायक रामचंद्र यादव ने 51 किलो की फूलों की माला पहना कर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जी का स्वागत किया साथ ही मवाई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने माता दुर्गा जी की प्रतिमा भेंट कर डिप्टी सीएम का स्वागत किया। सीएम के स्वागत के क्रम में बूथ अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने अंग वस्त्र भेंट कर डिप्टी सीएम का स्वागत किया।
निकाय चुनाव में खिलेगा कमल-केशव प्रसाद मौर्या