काजल निषाद ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

137
काजल निषाद ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क
काजल निषाद ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

सपा की स्टार प्रचारक काजल निषाद ने घर घर जाकर किया जोरदार जनसंपर्क। दर्जनों स्थानों पर आम जनता ने किया जबरदस्त स्वागत। सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह को गांव गांव में मिल रहा जनता का स्नेह व आशीर्वाद।

घोसी उप चुनाव। 24 अगस्त को समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक श्रीमती काज़ल निषाद जी ने 354_घोसी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में बृहद रूप से प्रचार प्रसार शुरु किया।समाजवादी पार्टी की स्टार प्रचारक काज़ल निषाद ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर वहां की सम्मानित जनता से जनसंपर्क करके समाजवादी पार्टी की जनहित की नीतियों से अवगत कराया।प्रचार प्रसार के दौरान घोसी विधानसभा की सम्मानित जनता ने भी जगह जगह काज़ल निषाद का काफ़िला रोककर फूल माला स्वागत किया गया। घोसी विधानसभा की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर श्रीमती काज़ल निषाद का स्वागत किया। काजल निषाद ने घर-घर जाकर किया जनसंपर्क