हिंसक जानवर की डर से जंगल से निकल कर हिरन भागा। गांव में घुसने पर कुत्तों ने उसे नोच कर किया घायल।
अब्दुल जब्बार
भेलसर(अयोध्या)। सैदपुर जंगल में हिंसक जानवर की आहट से लोगों में दहशत बढ़ गयी है।हिंसक जानवर के होने की आशंका उस समय प्रबल हो गयी जब एक हिरन जंगल से भागकर गांव में घुस गया।हिरन को कुत्तों ने नोच कर घायल भी कर दिया।सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच कर घायल हिरन को अपने कब्जे में लेकर वन चौकी पहुंचा दिया।बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम मेड़ई गोसाई का पुरवा में बुधवार को एक हिरन जंगल से भाग कर गांव पहुंच गया।कुत्तों ने उसे दौड़ाकर घायल कर दिया।ग्रामीणों ने हिरन को किसी तरह बचाया।सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी फयाजुल मौके पर पहुंच कर उसे वन चौकी पर ले गये।
पशु चिकित्सालय बनी से डॉक्टर पहुंच कर उसका इलाज शुरू किया।पूर्व प्रधान सैदपुर दिनेश पांडेय ने बताया कि जिस प्रकार जंगल से हिरन तेज रफ्तार से निकलकर गांव के अंदर घुस गया इससे लगता है कि जंगल मे किसी हिंसक जानवर ने हिरन को दौड़ाया होगा इस लिये हिरन गांव में घुस गया।पूर्व प्रधान दिनेश पांडेय ने बताया कि जंगल मे कभी कभी तेंदुआ भी दिखाई पड़ता है लेकिन अभी तक उसने किसी प्रकार का नुकशान नहीं किया।रेंजर जे पी गुप्ता ने बताया कि हिरन मेरी कस्टडी में है जब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो जाएगा तभी उसको जंगल मे छोड़ा जायेगा।बहर हाल जिस प्रकार जंगल से निकल कर हिरन गांव में घुस गया उससे ग्रामीणों में हिंसक जानवर होने की आशंका में दहशत बढ़ गयी है।