
अयोध्या। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह द्वारा दीपोत्सव के दिन 23 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे अयोध्या द्वार साकेत महाविद्यालय के पास से सूचना विभाग एवं पर्यटन विभाग द्वारा बनायी गयी झांकी/प्रदर्शनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, जिसमें पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं सबको सुरक्षा भयमुक्त समाज, गुरूकुल शिक्षा एवं बच्चों का शिक्षा का अधिकार, बेसिक शिक्षा, राम सीता विवाह एवं बेटियों के विवाह हेतु सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्था, अहिल्या उद्वार एवं मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालम्बन, 1090 एवं 1076 की सुविधा, पंचवटी/वन एवं पर्यावरण, रामेश्वरम सेतु एवं उ0प्र0 में पुलों का निर्माण, पुष्पक विमान एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, बेहतर वायु कनेक्टिीविटी, केवट प्रसंग एवं समाज कल्याण, राम दरबार एवं बेहतर कानून व्यवस्था, शबरी-राम मिलाप एवं महिला कल्याण, लंका दहन एवं अपराधियों एवं भूमाफियों के विरूद्व अभियान नामक शीर्षक पर संचालित की जायेंगी।