Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश लखनऊ में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना

लखनऊ में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना

251

लखनऊ –   जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला उद्यान अधिकारी लखनऊ ने बताया कि जनपद लखनऊ में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना तथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत दिनांक 22 फरवरी, 2021 को कृषकों हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ में आयोजित किया गया जिसमें मानक के अनुरूप 100-100 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के निदेशक द्वारा की गयी। निदेशक महोदय द्वारा किसानो को विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी गयी। उनके द्वारा बागवानों को मिश्रित खेती अपनाने पर जोर दिया, बागों के बीच में हल्दी, जिमीकन्द, अदरक आदि की खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि आमदनी बढ़ायी जा सके। पौध रक्षा अधिकारी द्वारा मिट्टी में सूक्ष्म तत्वों की आवश्यकता के अनुसार उर्वरक के प्रयोग हेतु मिट्टी की जांच कराने की राय दी गयी।

इनके द्वारा बागों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुये बागों का रोज निरीक्षण करने की राय दी गयी ताकि बागों में लगने वालों रोगों का त्वरित निदान करते हुये बागों का बचाव किया जा सके। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी बागवानों को दी गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान के वैज्ञानिक श्री पी0के0 शुक्ला द्वारा आम/अमरूद बागवानी पर कीट-ब्याधि/रोग प्रबन्धन, डाॅ0 कर्मवीर द्वारा तुड़ाई उपरान्त प्रबन्धन, ग्रेडिंग, पैकिंग, मूल्य संवर्धन पर व्याख्यान दिया गया। डाॅ0 एस0सी0 रवि द्वारा आम का विपणन एवं निर्यात पर तथा डाॅ0 गुडप्पा द्वारा समेकित प्रबंधन, आम/अमरूद/आवंला जीर्णोद्धार आदि के सम्बन्ध में बागवानों को विस्तृत जानकारी दी गयी।


आम का विपणन एवं निर्यात पर व्याख्यान दिया गया। दिनेश कुमार मौर्य द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना पर विस्तृत परिचर्चा की गयी। उनके द्वारा कृषकों को पानी की आवश्यकता एवं बचत, किस फसल को कितना पानी दिया जाये आदि पर जानकारी दी गयी। श्री मौर्य द्वारा ड्रिप सिंचाई से कृषक भाइयों से खाद, उर्वरक, निराई-गुड़ाई से बचत, फसल की गुणवत्तायुक्त उत्पादन आदि लाभ के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

अन्त में जिला उद्यान अधिकारी महोदया द्वारा प्रशिक्षण मेें आये कृषकों का आभार व्यक्त किया गया। एस0के0 शुक्ला द्वारा उन्नति प्रजाति के आम, अमरूद, आवंला की संघन बागवानी करने व उसमें ड्रिप सिंचाई व्यवस्था अपनाने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी व ड्रिप सिंचाई से गुणवत्तायुक्त उत्पादन, फल बड़ा होने, साफ-सुथरा होने से अधिक आमदनी प्राप्त होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।