Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश अयोध्या त्योहारों पर शांति वयस्था बनाये रखने के निर्देश

त्योहारों पर शांति वयस्था बनाये रखने के निर्देश

213

अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने होली पर्व के अवसर पर जनपद में शंाति व्यवस्था के दृष्टिगत अधिकारियों की मजिस्टेªट के रूप में ड्युटी नामित की है जो अपने क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सम्बंधित पुलिस अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लोक, शांति सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। उन्होंने चैक सेक्टर के लिए ए0आर0ओ0 भान सिंह को सेक्टर मजिस्टेªट व अधीक्षक राजकीय उद्यान भूषण प्रसाद सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडेय एवं उपायुक्त उद्योग आशुतोष सिंह को स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया है। इसी क्रम में रिकाबगंज सेक्टर के लिए डिप्टी कलेक्टर राम शंकर को सेक्टर मजिस्टेªट तथा उप निदेशक पर्यटन राजेन्द्र प्रसाद यादव व सहायक निदेशक मृदा परीक्षण डा0 सौरभ वर्मा को स्टेटिक मजिस्टेªट, फतेहगंज सेक्टर के लिए डिप्टी कलेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह को सेक्टर मजिस्टेªट तथा जिला पंचायत राज अधिकारी शीतला प्रसाद सिंह, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर शैलेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड चन्द्रेश कुमार को स्टेटिक मजिस्टेªट एवं सहादतगंज सेक्टर के लिए डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार श्रीवास्तव को सेक्टर मजिस्टेªट तथा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा, प्राविधिक अधिकारी भूमि संरक्षण संदीप व जिला गन्ना अधिकारी ए0पी0 सिंह को स्टेटिक मजिस्टेªट नामित किया है। जिला मजिस्टेªट ने खण्ड विकास अधिकारी रूदौली अखिलेश कुमार गुप्ता को रूदौली सेक्टर, खण्ड विकास अधिकारी मवई मोनिका पाठक को मवई सेक्टर, खण्ड विकास अधिकारी मसौधा प्रदीप कुमार तिवारी को भदरसा सेक्टर, खण्ड विकास अधिकारी सोहावल रशेष कुमार गुप्ता को शाहगंज सेक्टर, खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज राम बरन को अमानीगंज सेक्टर तथा खण्ड विकास अधिकारी पूराबाजार कृष्ण कांत शुक्ला को गोसाईगंज सेक्टर का सेक्टर मजिस्टेªट नामित किया गया है।


जिलाधिकारीने बताया कि यदि किसी अधिकारी का स्थानान्तरण होता है या अवकाश पर है तो उनके प्रतिस्थानी द्वारा ड्यूटी का निर्वहन स्वतः किया जायेगा। नगर मजिस्ट्रेट/रेजीडेण्ट मजिस्ट्रेट अपने-अपने सम्पूर्ण नगर क्षेत्र तथा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी तहसील क्षेत्र की लोक शान्ति सुरक्षा कानून एवं यातायात व्यवस्था के प्रभारी होंगे। समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट व खण्ड विकास अधिकारी आपस में समन्वय कर आवश्यकतानुसार अपने स्तर से अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाकर अवगत करायेगें एवं सतर्क दृष्टि रखते हुए क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करेगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) सम्पूर्ण नगर क्षेत्र अयोध्या तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र अयोध्या की शान्ति व्यवस्था के नोडल प्रभारी होंगे। सभी सम्बन्धित अधिकारीगण अपर पुलिस अधीक्षक नगर/अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों से आवश्यकतानुसार समन्वय स्थापित कर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इसके अतिरिक्त शब-ए-बारात पर्व के दौरान होली पर्व के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के लिए शब-ए-बारात के अवसर पर लगाये गये मजिस्ट्रेट/अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले महत्वपूर्ण स्थलों पर भी सतर्क दृष्टि बनाये रखेगें और शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। पर्व के अवसर पर जनपद की शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कार्यालय नगर मजिस्ट्रेट, अयोध्या (दूरभाष नं० 05278-223753) को कन्ट्रोल रूम बनाया जाता है, जिसमें बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, अयोध्या अपने अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगा कर अवगत करायेगें। सभी अधिकारी वर्तमान में कोविड-19 के दृष्टिगत समस्त अद्यतन आदेशों/निर्देशों यथा-हैण्ड सैनेटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग एवं पर्याप्त स्वच्छता व्यवस्था आदि का अक्षरशः अनुपालन करेंगे/करायेंगे।