Wednesday, January 28, 2026
Advertisement
Home उत्तर प्रदेश मसाला-मठरी केन्द्र का निरीक्षण

मसाला-मठरी केन्द्र का निरीक्षण

235

आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा ने आकांक्षा समिति द्वारा संचालित मसाला-मठरी केन्द्र का निरीक्षण किया।होली पर्व के अवसर पर मसाला-मठरी केन्द्र में कार्यरत कार्यकत्रियों को प्रदेश अध्यक्षा द्वारा बोनस व साड़ी का वितरण किया गया तथा पारिश्रमिक में मासिक वेतन-वृद्धि की घोषणा भी की गई।

लखनऊ। आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा मीरा मिश्रा ने आकांक्षा समिति द्वारा बटलर पैलेस में संचालित मसाला-मठरी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा मसाला-मठरी केन्द्र में उत्पादित खाद्य उत्पादों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मसाला-मठरी केन्द्र द्वारा बनाये जाने वाले खाद्य उत्पादों में अपनायी जाने वाली गुणवत्ता, शुद्धता एवं स्वच्छता की तारीफ की तथा कार्यकत्रियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने मसाला-मठरी केन्द्र में कार्यरत कार्यकत्रियों को होली की शुभकामनायें दीं एवं बोनस व साड़ी का वितरण किया। इसके अतिरिक्त उनके पारिश्रमिक में मासिक वेतन-वृद्धि की घोषणा भी की।उल्लेखनीय है कि आकांक्षा समिति गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों एवं महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।इस अवसर पर आकांक्षा समिति की सदस्या ऊषा शर्मा, डॉ0 तुलिका चन्द्रा, मधु गुप्ता, प्रियंका एवं श्वेता सहित आदि सदस्यगण उपस्थित थे।