महंगाई का ब्रेक फेल

270
महंगाई का ब्रेक फेल
महंगाई का ब्रेक फेल

महंगाई का ब्रेक फेल, टमाटर पहले से ‘लाल’ अब मिर्ची भी लगा रही है तड़का, सब्जियों ने बिगाड़ा किचन का बजट।

हरी सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ रही है। टमाटर पहले से 120 से 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं अब मिर्च की कीमत भी तेजी से बढ़ने लगी है। चौरी-चौरा में मिर्च 150 से 200 किलो है। वहीं अदरक की कीमत भी तेजी से बढ़ने लगी है।चौरी-चौरा गोरखपुर आम तौर पर मानसून के मौसम में हरी सब्जियों और फलों के दाम बढ़ जाते हैं, लेकिन इस बार तो मानो महंगाई का ब्रेक ही फेल गया हो। सब्जियों के दाम रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे हैं । टमाटर की कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गया है। प्याज की कीमतें भी गोरखपुर के चौरी-चौरा मंडी में 25 से 30 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है। अब मिर्च की कीमत भी लोगों को रुलाने लगी है। अदरक- हरी मिर्च की कीमत 300 रुपये किलो तक पहुंच चुकी है।टमाटर के बाद मिर्च भी लाल जो टमाटर एक महीने पहले 10-15 रुपये किलो बिक रहा था वह अब 120 से 150 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। टमाटर के बाद मिर्च के दाम ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है।ऐसे में इस महंगाई से लोगों का हाल बेहाल है यहां के लोगों का सरकार से मांग है कि सब्जियां सस्ता की जाए।

विगत 15 दिनों के अंदर सब्जियों के दाम आसमान पर जा पहुंचे हैं। बाजार में सब्जियों की आवक कम होने के साथ ही दाम बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें सबसे अधिक तेजी टमाटर के दामों ने पकड़ रखी है। टमाटर के दाम बीते सात दिनों में आसमान छू रहे हैं। लगातार बढ़ते सब्जियों के दाम से रसोई का बजट भी बिगड़ने लगा है। सब्जी व्यापारियों का कहना है कि मंडी में माल कम आने से सब्जियों के रेट बढ़ रहे हैं। वहीं बड़ी मंडियों में मौसम खराब होने से ट्रक भी नहीं पहुंच रहे। रास्तों में ट्रक फंस रहे हैं। वहीं जीएसटी ने भी ट्रांसपोर्ट को प्रभावित किया है। सब्जियों के दाम बढऩे की एक वजह यह भी है। इससे सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं।