लखनऊ – विधानसभा विधानसभा मलिहाबाद हरदोई रोड स्थित समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय में पूर्व विधायक मलिहाबाद इंदल कुमार रावत ने माल थाना क्षेत्र के उमरावल गांव में दबिश के दौरान पुलिस टीम के ऊपर हुए हमले से कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में पुलिस टीम ही सुरक्षित नहीं रही है।
अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं तथा आमजन भय महसूस कर रहे हैं । अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वह पुलिस टीम के ऊपर हमला कर रहे हैं ।ऐसे में जब पुलिस टीम ही सुरक्षित नहीं है तो वह आम जनता को क्या सुरक्षा प्रदान कर पाएगी।इसके अलावा उन्नाव में तीन दलित बेटियों के साथ हुए अत्याचार तथा बलात्कार की आशंका के चलते कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए।
उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है, 48 घंटे बीतने के बाद भी घटना के कारणों का कोई खुलासा नहीं हो पाया है।महंगाई अपने चरम पर है किसानों को देशद्रोही साबित किया जा रहा है । मौजूदा सरकार आम आदमी का गला घुटने का काम कर रही है । इस सरकार ने सिर्फ समाजवादी सरकार के द्वारा उपलब्धियों और कामों के नाम बदले हैं और आमजन को गुमराह किया है ।