
नए आंगनबाड़ी भवन का ग्राम प्रधान ने किया लोकार्पण। आंगनबाड़ी सहायिका को ग्राम प्रधान ने सौंपी चाबी। नए आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण
धर्मेंद्र यादव
अयोध्या/रुदौली। शिक्षा क्षेत्र रुदौली के ग्राम सीवन में नए आंगनबाड़ी केंद्र का ग्राम प्रधान सिराज अहमद व रोजगार सेवक जितेंद्र दुबे ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सिराज अहमद ने नए भवन की चाबी आंगनबाड़ी सहायिका सुनीता देवी व रेखा देवी को सौंपी। इस मौके पर ग्राम प्रधान सिराज अहमद ने कहा कि घर में जन्म लेने वाला छोटा बच्चा और उस बच्चें की रीढ़ को कैसे मजबूत बनाना है,यह आंगनबाड़ी केंद्र से ही तय होता है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र में ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के लिए पूरक पोषक, स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा, प्री-स्कूल शिक्षा,स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होती है,और महिलाओं के लिए पोषण और स्वास्थ्य, शिक्षा में सहायक होते हैं। इस मौके पर जखौली ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुशील कुमार,मुलायम यादव, प्रमोद यादव,मोहम्मद अबसार,आफताब अहमद,मोहम्मद अशरफ,मास्टर सरफराज अहमद,आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। नए आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण