भाजपा चुनाव हारती है तो दंगा कराती है-संजय सिंह

35
भाजपा चुनाव हारती है तो दंगा कराती है-संजय सिंह
भाजपा चुनाव हारती है तो दंगा कराती है-संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह बोले भाजपा जब चुनाव हारती है झगड़ा,दंगा और नफरत फैलाती है। भाजपा नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश के उपचुनाव जीतना चाहती है । आप सांसद संजय सिंह की जनता से अपील प्रदेश के विकास के लिए हिंदू मुसलमान सब मिलकर रहिए भाजपा के बहकावे में न आएं। उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है दिनदहाड़े निर्मम हत्याएं, बलात्कार हो रहे हैं। अमित शाह का लड़का जय शाह बीसीसीआई का चेयरमेन बनेगा और देश के नौजवानों को दंगा कराकर नफरत की आग में झोंका जा रहा। आप का 4 नवंबर से शुरू होगा सदस्यता अभियान, जिसमें 50 लाख नए मेंबर बनाए जाएंगे। भाजपा चुनाव हारती है तो दंगा कराती है-संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया । संजय सिंह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की बार-बार दुहाई देते रहते हैं लेकिन बहराइच, देवरिया मुजफ्फरनगर, हाथरस और अलीगढ़ की घटनाओं से साफ है उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है दिनदहाड़े निर्मम हत्याएं, बलात्कार हो रहे हैं । भाजपा जब जब चुनाव हारती है झगड़ा,दंगा और नफरत फैलाने का काम करती है । भाजपा लोकसभा में बुरी तरह से हारी है नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश के उपचुनाव जीतना चाहती है भाजपा का इतिहास रहा है झगड़ा दंगा कराकर चुनावी फायदा लेना । भाजपा को स्कूल, अस्पताल सड़क बनाने नहीं है उत्तर प्रदेश को तरक्की के रास्ते पर ले जाना नहीं है किसान की फसल का दाम देना नहीं है नौजवान बेरोजगारी के कारण आत्महत्या कर रहा है ।

उन्होंने कहा अमित शाह का लड़का जय शाह जिसको बल्ला पकड़ना नहीं आता वह बीसीसीआई का चेयरमेन बनेगा और नौजवानों को नफरत की आग में झोंक कर दंगा कराएंगे । अडानी, अमित शाह या भाजपा के किसी नेता के लड़के दंगा फसाद में क्यों नहीं दिखाई देते ? भाजपा ने यूपी के लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। भाजपा चुनाव के समय स्कूल अस्पताल की बात नहीं करती केवल शमशान की बात करती जिस देश का प्रधानमंत्री शमशान बनाने की सोच रखेगा वह नौजवानों का भला नहीं कर सकता है उत्तर प्रदेश का नौजवान रोजगार के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है और प्रधानमंत्री मोदी अपने दोस्तों को बड़े-बड़े ठेके दिए जा रहे हैं पूरी दुनिया में घूम कर प्रधानमंत्री मोदी अडानी को ठेका दिलाने का काम कर रहे हैं।

संजय सिंह ने कहा भाजपा किस हिंदुत्व की बात करती है अयोध्या मंदिर के शिलान्यास में दलित समाज से आने वाले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया मंदिर के उद्घाटन में राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी जो आदिवासी समाज से आती है उनको नहीं बुलाया .भाजपा पिछड़ा दलित आदिवासी विरोधी है भाजपा के राज्य में दलित पर पेशाब की जा रही है दलित को घोड़ी पर चढ़ने नहीं दिया जा रहा है दलित का अंगूठा काट लिया जा रहा है जब-जब दलित पिछड़ा आदिवासी का संगठन मजबूत होता है तब बीजेपी झगड़ा दंगा फसाद करके उनके संगठन को कमजोर करती है।

उन्होंने कहा बहराइच में जो कुछ हो रहा है वह बेहद दुखद है, पीड़ा दायक है समाज को भड़काने की किसी को छूट नहीं होनी चाहिए. गोपाल मिश्रा की निर्मम हत्या गलत है हत्या करने वालों पर शक्ति से कार्रवाई होनी चाहिए उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है कि प्रदेश के विकास के लिए हिंदू मुसलमान मिलकर रहिए भाजपा के बहकावे में न आइए ।संजय सिंह ने बताया की आम आदमी पार्टी प्रदेश के सभी जिलों में बहराइच में शांति की बहाली की मांग के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और दोषियों को सजा दिलाने की मांग करेंगे .4 नवंबर से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा जिसमें 50 लाख नए मेंबर बनाए जाएंगे । भाजपा चुनाव हारती है तो दंगा कराती है-संजय सिंह