Saturday, January 17, 2026
Advertisement
Home साहित्य जगत मैं बारिश में ख़ुद को सुखाने चली

मैं बारिश में ख़ुद को सुखाने चली

205
मैं बारिश में ख़ुद को सुखाने चली
मैं बारिश में ख़ुद को सुखाने चली

प्रिया मिश्रा

मैं बारिश में ख़ुद को सुखाने चली हूँ,ठहरकर समय को बिताने चली हूँ !
हुई बावरी प्यार में इस क़दर मैं, जले दीप को फिर जलाने चली हूँ !
धनक में डुबोया सपन का दुपट्टा, पलक के फ़लक पर लहरने लगा है !
समंदर के जैसा तरंगित तरंगित, ये मन झील जैसा ठहरने लगा है !
चली मौन की मैं कहानी सुनाने, चली मैं उजाले को स्याही से पाने !
जो गागर जगत में पिपासा की जड़ है,उसी से पिपासा मिटाने चली हूँ !
घुमड़ता हुआ एक बादल का टुकड़ा, इधर मेरी आँखों में रहने लगा है !
ज़रा सी ख़ुशी पर ज़रा से ही ग़म पर,पिघलकर ये दरिया सा बहने लगा है !
मैं मीरा स्वयं को जो मानूँ तो सुख है, मैं राधा स्वयं को जो मानूँ तो दुख है !
इसी वास्ते प्रेम की इस कथा में, स्वयं को मैं मीरा बनाने चली हूँ !
नहाकर छिटकती हुई चाँदनी में, गई रात चंदा को मैंने निहारा !
हुआ लापता वो सवेरे सवेरे, कई बार दिल से है उसको पुकारा !
मुझे चाहिए रात दिन चाँद मेरा, मगर छीन लेता है उसको सवेरा !
इसी वास्ते हर सपन के क्षितिज पर,मैं अपना वो चंदा उगाने चली हूँ !

याद रखना टूटा हुआ भरोसा और गुजरा हुआ वक्त जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आते..