
जहर खाने से अधेड़ की बिगड़ी हालत दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत।

अयोध्या/मिल्कीपुर। इनायत नगर थाना क्षेत्र के देवनपारा पूरे दुबान गांव में एक अधेड़ की जहर खाने से हालत गंभीर हो गई। अधेड़ की हालत गंभीर देखकर परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। कोतवाली अयोध्या पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनायत नगर थाना क्षेत्र के देवनपारा पूरे दुबान गांव निवासी 45 वर्षीय सूर्यनायक सोमवार को गांव में ही तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जहां देवनपारा के प्रधान राजेंद्र तिवारी से उनकी पैसे की लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें प्रधान राजेंद्र तिवारी द्वारा कार्यक्रम में ही उन्हें मारा पीटा गया था। अधेड़ सूर्यनायक अपनी बेज्जती बर्दाश्त नहीं कर सके और मंगलवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। जब अधेड़ की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले गए। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात को अधेड़ की मौत हो गई। जिसके बाद कोतवाली अयोध्या पुलिस ने अधेड़ के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जहर खाने से बिगड़ी हालत दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत
वही अधेड़ की मौत के बाद एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें मृतक द्वारा लिखा गया है कि प्रधान राजेंद्र तिवारी द्वारा 50 हजार रुपए लेने के बाद वापस न करने तथा अपने भाई शिव नायक दुबे व उनकी पत्नी तथा उनके बेटे पर भी प्रधान का साथ देने का आरोप लगाते हुए अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं सुसाइट नोट में प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर देवेंद्र पाण्डेय व क्षेत्रीय उपनिरीक्षक अमर बहादुर पटेल को भी मामले में कार्यवाही करने के लिए सूचनार्थ किया है। क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जहर खाने से बिगड़ी हालत दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत