हरदोई जेल:कैदी फरारी मामले में दो वार्डर निलंबित

77
हरदोई जेल से कैदी फरार..!
हरदोई जेल से कैदी फरार..!

हरदोई जेल से कैदी की फरारी के मामले में दो वार्डर निलंबित। हरदोई जेल प्रशासन ने मुख्यालय को भेजी जांच रिपोर्ट। चहेतों को बचाने में जुटे जेल अधीक्षक। हरदोई जेल:कैदी फरारी मामले में दो वार्डर निलंबित

राकेश यादव

लखनऊ/हरदोई। हरदोई जेल से एक विचाराधीन बंदी की फरारी के मामले में दो वार्डरो को निलंबित कर दिया गया। जेल अधीक्षक ने मामले की जांच रिपोर्ट कारागार मुख्यालय को भेज दी है। रिपोर्ट की पड़ताल के बाद लापरवाही के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। डीआईजी जेल मुख्यालय ने दो वार्डर निलंबित किए जाने की पुष्टि की है।

फरार बंदी संत कुमार

उल्लेखनीय है कि हरदोई पुलिस ने चोरी के आरोप में संत कुमार पुत्र जय को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मंगलवार को बंदी संत कुमार को जेल प्रशासन के अधिकारियों ने पुताई कमान के लिए जेल के बाहर निकाला था। दो वार्डर (सुरक्षाकर्मियों) की सुरक्षा में पुताई के निकाला गया बंदी संत कुमार सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। बंदी की फरारी के मामले में सुरक्षा में लगे वार्डर गौतम वर्मा और भोला यादव को निलंबित कर दिया गया। डीआईजी कारागार मुख्यालय ने दोनों वार्डर को निलंबित किए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि हरदोई जेल अधीक्षक की जांच रिपोर्ट मुख्यालय आ गई है। रिपोर्ट देखने के बाद अन्य लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि जेल प्रशासन के अधिकारी बंदियों की सुरक्षा मजबूत करने के बजाए सिर्फ कमाई करने में जुटे रहते है। जेल परिसर से विचाराधीन बंदी की फरारी ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। चर्चा है कि कुछ ही दिन पूर्व जेल आए बंदी को कमान में बाहर निकलना ही नियम विरुद्ध है। इसके साथ ही दो बंदियों की सुरक्षा के लिए तीन एक की गार्ड लगाई जाती है। जेल अधिकारियों ने नियमों को दर किनार कर बंदी को कमान में बाहर भेज दिया। अब जेल अधीक्षक सुरक्षा में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों को बचाने में जुटे हुए हैं। इस संबंध में जब हरदोई जेल अधीक्षक सतीश चंद्र त्रिपाठी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नहीं उठा। हरदोई जेल:कैदी फरारी मामले में दो वार्डर निलंबित