नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना “हर घर जल” गांव

162
नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना "हर घर जल" गांव
नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना "हर घर जल" गांव

जल जीवन मिशन की स्टाल देख मंत्रमुग्ध हुए मुख्यमंत्री। नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना “हर घर जल” गांव।

लखनऊ/ग्रेटर नोएडा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में जल जीवन मिशन के स्टाल पर प्रदर्शित “हर घर जल गांव” मॉडल उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए भी आकर्षण का केन्द्र बन गया। इंटरनेशनल ट्रेड शो के उद्घाटन समारोह के बाद अलग-अलग स्टॉल्स का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब जल जीवन मिशन के “हर घर जल गांव” के मॉडल पर पहुंचे, तो उन्होंने कार्ट की रफ्तार को धीमा करवाकर बदलते उत्तर प्रदेश की कहानी बयां कर रहे इस मॉडल को निहारा। व्यस्तता के बाद भी मुख्यमंत्री ने कुछ मिनटों तक उत्तर प्रदेश के गांवों में आई जल क्रांति को प्रदर्शित कर रहे “हर घर जल गांव” के मॉडल को देखा और मुस्कुराए। स्टाल पर दिखाई दे रही नल की टोंटी और उसमें से हो रही स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति को देखा।

इस दौरान मुख्यमंत्री स्टॉल पर उपस्थित लोगों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने भी “हर घर जल गांव” मॉडल को देखकर खुशी जाहिर की और हाथ हिलाकर स्टॉल पर उपस्थित भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया। वहीं नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने करीब 15 मिनट तक “हर घर जल गांव” मॉडल का अवलोकन किया। इस मौके पर राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक बृजराज सिंह यादव और वरिष्ठ मीडिया सलाहकार राधाकृष्ण त्रिपाठी ने उन्हें पूरे स्टॉल की जानकारी दी। नोएडा इंटरनेशनल ट्रेड शो का आकर्षण बना “हर घर जल” गांव