महोबा वालों यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है और थोड़ा दुख भी,कुछ हफ्ते पहले मैं ललितपुर गयी थी,खाद लेने में किसानों की जान चली गयी थी।मैं उन किसानों के परिवारों से मिलने गयी,छोटे से घर मे उनके परिवार के सदस्य बैठे थे,पता चला कि सिंचाई का पानी नही मिल रहा था, बारिश हुई सोचा खाद डाल दे फसल अच्छी हो जाएगी।खाद लेने गए लाइन में लगे-लगे पानी-खाना नही मिला जान चली गयी।2 लोग कर्ज में डूबे थे 2.5 लाख कर्ज था खाद नही मिली वह घर आये किसी से बात नही की और कमरे में आत्महत्या कर ली।छुट्टा जानवर की समस्या हर जगह है लेकिन सरकार की नीयत सही तो आवारा पशु की समस्या को समाप्त किया जा सकता है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री वहां गोबर भी खरीद रहे हैं वहां छुट्टा जानवरों का समस्या खत्म हो गयी,लेकिन उत्तर प्रदेश में हालात खराब है।अकेले बुंदेलखंड में 1650 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है।ये सरकार की नीयत है किसानों की चिंता कोई नही।जब कोरोना के समय लोग पैदल आ रहे थे तब हमने बसों की ब्यवस्था की लेकिन जनता को लगाने नही दी।लेकिन प्रधानमंत्री के लिए बसों की ब्यवस्था हो गई, तब वो बसें क्यों नही दीं।
◆ जिन-जिन ने कोरोना के समय बिल भरा है उनका बिजली बिल माफ किया जाएगा।
◆ हमने छुट्टा जानवरों के लिए छत्तीसगढ़ के मॉडल को लागू करने का प्लान बनाया है।हमारी सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगें।
◆ हमने ये भी तय किया है जिन परिवारों को सबसे ज्यादा आर्थिक मार कोरोना की पड़ी है, जिनके छोटे-छोटे कारोबार बंद हुए उनको 25000 आर्थिक सहायता दी जाएगी।
◆ हमने ये भी तय किया कि 20 लाख सरकारी रोजगार देंगें।
◆ हमारी सरकार बनने के बाद कोई भी बीमारी हो तो10 लाख तक सरकार इलाज कराएगी।
एक बुंदेली कहावत है कि लबरा बड़ा कि डोडा बड़ा तो आप जानते हैं कि कौन बड़ा –
योगी जी मोदी जी यहां सब आकर झूठे प्रचार करते हैं।आपने देखा है कि झूठे विज्ञापन भी प्रचार करते हैं।अपने देखा कि जेवर में शिलान्यास करने गए मोदी जी ,चाइना की फोटो लगाते हैं।तो इनको कोई परवाह ही नही है कि सच बोलना चाहिए।ये चुनाव के लिए झूठे प्रचार करते हैं ये चुनाव के जाति के लिए झूठ प्रचार करते हैं। चुनाव के लिए बीजेपी के नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं ऐसे नेता को हराइये जो झूठ बोलते हैं।मैं आपसे ये कहने आयी हूँ अगर बड़े-बड़े हवाई जहाज खरीदने का पैसा है, तो आपके लिए क्यों नही।अपने उद्योगपति मित्रों को मदद करते हैं लेकिन आपके लिए क्यों नही। मैं आपसे पूछती हूँ कि आप अपने हक के लिए आवाज उठाने के लिए तैयार है कि नही हाथ उठाकर बताइए।
सरकार के पास कोई योजना नही बुंदेलखंड के लिए
◆ आप पूछिये कि यहाँ के पान के लिए क्या योजना है ।
◆ भवर सागर के लिए क्या योजना है ।
◆ पत्थर यहां का सोना है सरकार की गलत नीतियों के चलते स्थानय लोगों को कुछ नही मिल रहा ।
◆आपने देखा कि अधिकरौओं ने वसूली गैंग बना रखे हैं ।
◆कबरई के एक ब्यापारी को वसूली में मार दिया,यहाँ के पर्यटन को बर्बाद कर दिया।
◆यहां के संसाधनों पर पहला हक आपका है यहां के लोगों के लिए है ।
◆ हमने तय किया है कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद बुंदेलखंड के लिए बुंदेलखंड विकास बोर्ड बनयेगें ।
◆ हम चाहते हैं कि सरकार आपके द्वार आये,विकास के कार्यालय यही बनें ।
◆ बुंदेलखंड विकास बोर्ड में बुंदेलखंड के लोग होंगें ।
◆ यहां के उद्योग के लिए नीति बने ।
◆ भाजपा ने यहां के जलस्रोतों को बर्बाद कर दिया ।
◆ पर्यटन के लिए अलग संस्कतिक बोर्ड बनेगा ।
◆मेरी बहने यहां बैठी हैं जहाँ जाती हूँ अपनी बहनों से मिलती हूँ ।
◆आप सभी समाज का सबसे ज्यादा बोझ उठती है ।
◆ खेत मे काम करती हैं घर का काम करती हैं,मैं भी एक महिला हूँ दर्द समझती हूं ।
◆ एक सिलेंडर देने से क्या आपकी मदद हो पाएगी,आपको मजबूत करने की जिम्मेदारी सरकार की थी लेकिन नही किया ।
◆ कल इलाहाबाद गयी परिवार से मिली पूर परिवार को मार डाला गला काट दिया, बलात्कार कर मार डाला ।
◆महिलाएं मिली कहा सिर्फ एक पुरूष बचा है अब सरकार उनका बचाव न कर हत्यारों की मदद कर रही ।