कब्जा परिवर्तन का सत्यापन राजस्व व चकबंदी की संयुक्त टीम द्वारा करायें -मण्डलायुक्त

158

अयोध्या। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डल में चकबंदी विभाग के द्वारा किये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में आहूत की गयी। उन्होंने कहा कि चकबंदी प्रक्रिया के बाद जिन-जिन गांवों में चकबंदी की धारा 24 के अन्तर्गत कब्जा परिवर्तन किया जा रहा है, कब्जा परिवर्तन का सत्यापन राजस्व व चकबंदी की संयुक्त टीम द्वारा किया जाय तथा इसका प्रमाण पत्र भी प्राप्त कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी चकबंदी अधिकारी चकबंदी दौरान प्राप्त अपत्तियों का निस्तारण मौके पर जाकर करें, जिससे कि चकबंदी वादों (अपील) की संख्या कम की जा सकें तथा जो चकबंदी आज काफी समय से चले आ रहे है उनका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाय।

मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन गांवों के सम्बंध में मा0 उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश पारित है उसमें विभाग द्वारा प्रभावी पैरवी कर चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि निदेशालय द्वारा महीने में जो भी लक्ष्य निर्धारित किये जाये उसकी पूर्ति अवश्य की जाय। उन्होंने मण्डल के सभी जिलों के चकबंदी वादों (आपत्तियों/अपील/निगरानी) के निस्तारण की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी वादों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाय। बैठक में अनुपस्थित डी0डी0सी0 चकबंदी सुल्तानपुर का वेतन बाधित करते हुये स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन, एडीएम बाराबंकी, एडीएम सुल्तानपुर सहित मण्डल के सभी चकबंदी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।