
पंकज यादव
रुदौली/अयोध्या। हमास के आतंकियों द्वारा इज़राइल में हुई हिंसा पर बोले मीडिया से हिन्दू राष्ट्र शक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह आपके आस पास भी गाजापट्टी है पहचानिए और बहिष्कार करिए आज आपका मौन ही अपराधियों के हौसले को बढ़ाता है । हमास के आतंकियों ने गाजा पट्टी से हजारों रॉकेट नागरिक क्षेत्र में दाग दिए जिसमे 600 से ज़्यादा इजराइली नागरिकों की मौत हो गई। उसी समय सैकड़ों आतंकवादी आकाश में पैरा- ग्लाइडिंग, समुंदर में नोकाओं व बॉर्डर से दीवार तोड़कर खतरनाक हथियारों के साथ इज़राइल में घुस गए व अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमास के उग्रवादियों ने निर्दोष लोगों को बंदी बना लिया। यह इज़राइल की गुप्तचर विभाग की गम्भीर गलती साबित हुई परन्तु अभी तक विपक्षी दलों ने शोर मचाने की जगह सरकार का साथ देने का कार्य किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मीडिया से कहा क्या ऐसी अपेक्षा आप भारत के विपक्ष से कर सकते हैं ? यहां तो हालत ये है की इजराइल विवाद में भारत सरकार ने आतंकवादियों के इजराइल हमले पर जैसे ही विरोध किया और आतंकी हमले के खिलाफ इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही तो विपक्षी गठबंधन फिलीस्तीन के समर्थन खड़ा हो गया, आप कैसे आशा कर सकते हैं इन विपक्षी गठबंधन के नेताओं से, आपको क्या लगता है कि ऐसी परिस्थिति यदि भारत में आ जाए तो ये विपक्षी गठबंधन किसके साथ खड़े नजर आएंगे! विपक्षी गठबंधन को इस विषय पर विचार करना होगा आप चुनावी जंग खूब करिए लेकिन जहां देश के मान प्रतिष्ठा की बात आए वहां सरकार के साथ खड़ा होना आपका कर्तव्य है।