
योगेंद्र यादव
यश म्यूजिकल ट्रस्ट संस्था के तत्वाधान में आज गरबा एवं डांडिया की कार्यशाला का समापन गुलाब मैरिज लॉन जनौरा नाका पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यशाला के समापन पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य आर्य कन्या इंटर कॉलेज मीनू कपूर जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष स्नेह लता अग्रवाल, पुलिस प्रशासन से इंस्पेक्टर रंजीत यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्वेता राज ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। दीप प्रज्वलन के पश्चात यश म्यूजिकल ट्रस्ट के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। उसके बाद कार्यक्रमों का क्रम शुरू हुआ जिसमें संस्था के बच्चों द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के इसी क्रम में कार्यशाला के विषय गरबा एवं डांडिया में सिखाई गई बारीकियों एवं नृत्य का प्रस्तुतीकरण सभी सिखाए गए बच्चों एवं महिलाओं द्वारा किया गया। प्रस्तुतीकरण के पश्चात सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। अधिवक्ता श्वेता राज जी द्वारा संस्था के सदस्यों की प्रोत्साहन हेतु संस्था के सदस्यों को प्रोत्साहन उपहार वितरित किए गए। गरबा एवं डांडिया कार्यशाला का समापन

संस्था के अध्यक्ष संगीता आहूजा द्वारा बताया गया की संस्था हर साल एक नए विषय और अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक नई कला को कार्यशाला के रूप में करती रही है उनके लिए बच्चों को सिखाना उनका जुनून और अपनी संस्कृति के प्रति लगाव है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मीनू कपूर जी द्वारा कहा गया की यश म्यूजिकल ट्रस्ट एक संस्था ही नहीं संस्कृति का एक अनूठा उदाहरण है संगीता जी द्वारा बच्चों को अयोध्या जैसे शहर में बहुत ही सुंदर चीज सीखने को मिलती हैं और बच्चों को आगे बढ़ने के बहुत से अवसर प्राप्त होते है। श्रीमती स्नेहलता अग्रवाल जी ने बताया इतना सुंदर प्रस्तुतीकरण बहुत समय बाद देखने को मिला और संस्था को बधाई दी। श्रीमान रंजीत यादव जी ने बताया कि यह संस्था सदैव नित नए आयाम को छूती जा रही है संस्कृति का अयोध्या जैसे शहर में बहुत सुंदर उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
अधिवक्ता श्वेता राज ने बताया संस्था द्वारा हमारी माताओं बहनों को प्रशिक्षण के साथ-साथ संस्कारों से भी अवगत कराया जाता है इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है। कार्यक्रम का कार्यभार मुख्यतः संस्था की कोषाध्यक्ष सुमिष्ठा मित्रा, रत्ना जायसवाल, मेनका सिंह, बबिता यादव, प्रज्ञा श्रीवास्तव, मीनू यादव जी द्वारा किया गया। इसके अलावा संस्था की नीलम श्रीवास्तव, श्याम शर्मा, राजेश चौबे, संदीप मध्यान पल्लवी वर्मा ने भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में डॉ मीनाक्षी ऋषभ,मीनाक्षी, रीना, हिमानी, प्रतीक्षा ,निहारिका, लक्ष्मी,मनीष, शिवा, सौरभ, अभिषेक ,आकाश, अंबे ,रेखा ,रजनी, ज्योति, शुभांगी, अनीता द्विवेदी, पुष्पा, समृद्धि ,मनसा ,प्रियांशी ,रीता , श्रीकांत, स्मृति , प्रतिमा दीपाली शैलजा आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे। गरबा एवं डांडिया कार्यशाला का समापन