गान्जा तस्कर गिरफ्तार,शातिर लुटेरा एक किलो दो सौ ग्राम गान्जा के साथ गिरफ्तार।
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खान
अयोध्या/भेलसर। मवई पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर लुटेरे को गान्जे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।सी ओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक युवक दुल्लापुर नहर पुलिया के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा है।प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने उपनिरीक्षक गुलाम रसूल,सिपाही सुनील कुमार,रामाश्रय यादव अनूप चौधरी के साथ पहुंच कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE-किसानों की समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान
जामा तलाशी लेने पर उसके पास एक किलो दो सौ ग्राम गान्जा बरामद हुआ।पकड़ा गया युवक गिरेंद्र मिश्रा उर्फ महाराज पुत्र राम प्रकाश मिश्रा पटरंगा थाना के ग्राम कटघरा का निवासी है।प्रभारी निरीक्षक मवई ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि पकड़ा गया गिरेंद्र मिश्रा एक शातिर लुटेरा है उसके विरुद्ध कानपुर,बाराबंकी तथा अयोध्या जिले में लूट तथा अन्य गम्भीर धाराओं में पहले से 6 मुकदमे दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि गिरेंद्र को धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया।गान्जा तस्कर गिरफ्तार